स्वास्थ्य

स्वस्थ अंगों को भी बीमार कर रही है लूपस बीमारी

लूपस बीमारी ऐसी है, जिसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अत्यधिक सक्रिय हो जाती है और वह स्वस्थ व्यक्ति के टिश्यूज को भी नुकसान पहुंचाने लगती है।

May 10, 2017 / 12:39 pm

santosh

आमतौर पर रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से व्यक्ति बीमार होने लगता है और उसकी बीमारियों से लडऩे की क्षमता कम हो जाती है। लेकिन लूपस बीमारी ऐसी है, जिसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अत्यधिक सक्रिय हो जाती है और वह स्वस्थ व्यक्ति के टिश्यूज को भी नुकसान पहुंचाने लगती है। इसे देखते हुए इस समय लूपस जागरूकता माह मनाया जा रहा है। माह के दौरान ऐसी गतिविधियां की जा रही हैं, जिनसे लोगों को इस गम्भीर और रहस्यमयी बीमारी के बारे में बताया जा सके।
इस बीमारी में जलन, सूजन, जोडों को नुकसान, त्वचा, किडनी, रक्त, फेफडों व हृदय तक को नुकसान पहुंच सकता है। रूमेटोलोजिस्ट कंसल्टेंट डॉ.राहुल जैन के अनुसार सामान्य प्रक्रिया के तहत प्रतिरोधक व्यवस्था के तहत ऐसे प्रोटीन बनते हैं, जो एंटीबॉडीज कहलाते हैं। ये एंटीबॉडीज कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया से लडऩे का काम करते हैं।
लूपस से शरीर का कोई भी हिस्सा जैसे जोड़, मस्तिष्क, फेफड़े, किडनी, रक्त नलिकाएं और अन्य अंदरूनी अंग प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि रूमेटोलॉजी रिसर्च फाउंडेशन रूमेटाइड ऑर्थराइटिस और लूपस के बारे में बेहतर समझ विकसित करने के लिए विभिन्न स्तर पर काम कर रहा है।

Home / Health / स्वस्थ अंगों को भी बीमार कर रही है लूपस बीमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.