scriptनाइट शिफ्ट से नहीं, इस कारण होता है कैंसर | Not due to night shift, this causes cancer | Patrika News
स्वास्थ्य

नाइट शिफ्ट से नहीं, इस कारण होता है कैंसर

सवाल : नाइट शिफ्ट से क्या कैंसर की आशंका रहती है?

जयपुरFeb 13, 2020 / 07:46 pm

Hemant Pandey

नाइट शिफ्ट से नहीं, इस कारण होता है कैंसर

नाइट शिफ्ट से नहीं, इस कारण होता है कैंसर

सवाल : नाइट शिफ्ट से क्या कैंसर की आशंका रहती है?
जवाब : नाइट शिफ्ट से कैंसर होने की बात खूब चलती है। लेकिन यह बात नहीं है। नाइट शिफ्ट से कैंसर का कुछ लेना-देना नहीं होता है। लेकिन नींद न पूरी होने से बॉडी में स्ट्रेस बढ़ता है। स्ट्रेस से कैंसर की आशंका बढ़ जाती है। अगर रात में काम करते हैं तो दिन में पूरा आराम करें। डरने की बात नहीं है। लेकिन हर व्यक्ति को रोजाना की करीब 7-8 घंटे की नींद जरूरी है। इससे थकान दूर होती है। डैमेज सेल्स भी रिपेयर हो जाते हैं।
सवाल : अनियमित पीरियड्स से भी क्या कैंसर हो सकता है?
जवाब : केवल पीरियड्स अनियमित रहने से कैंसर नहीं होता है। अधिक रक्तस्राव से खून की कमी हो सकती है। अगर ब्लीडिंग से रोजाना 4-5 पैड रोज बदलने पड़े तो इसका परीक्षण जरूरी है। लेकिन कई बार कैंसर के कारण अनियमित पीरियड्स शुरू हो जाते हैं। हैवी ब्लीडिंग होती है। इसमें शुुरुआती इलाज से फायदा नहीं होता है। कैंसर का इलाज करना पड़ता है।

Home / Health / नाइट शिफ्ट से नहीं, इस कारण होता है कैंसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो