scriptRESEARCH : कोरोना से बचाएगी ये आयुर्वेदिक औषधि | Research: This Ayurvedic medicine will protect you from corona | Patrika News
स्वास्थ्य

RESEARCH : कोरोना से बचाएगी ये आयुर्वेदिक औषधि

-आइआइटी दिल्ली (IIT DELHI)और जापान की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड इंडस्ट्रियल सांइस एंड टेक्नोलॉजी (national institute of advanced industrial science and technology, tokyo) (aist) tsukuba का संयुक्त शोध-अश्वगंधा (ashwagandha) में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्वों से होगा कोरोना का इलाज

May 20, 2020 / 03:13 pm

pushpesh

RESEARCH : कोरोना से बचाएगी ये आयुर्वेदिक औषधि

अश्वगंधा (ashwagandha)

नई दिल्ली. विश्व लगभग आधी करोड़ आबादी को संक्रमित कर सवा तीन लाख लोगों की मौतों का कारण बने कोरोनावायरस का आकार दिनों दिन फैलता जा रहा है। इस खतरनाक वायरस का उपचार खोजने के लिए वैज्ञानिक दिन-रात जुटे हैं। वैक्सीन का दावा इजराइल, ब्रिटेन और जर्मनी की कंपनियां कर चुकी हैं, लेकिन अब तक ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। इस बीच आइआइटी दिल्ली और जापान की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड इंडस्ट्रियल सांइस एंड टेक्नोलॉजी के ताजा शोध में सामने आया है कि आयुर्वेदिक औषधि अश्वगंधा से कोरोना का उपचार संभव है।
रिसर्च टीम के मुताबिक अश्वगंधा में पाया जाने वाला प्राकृतिक तत्व विथानन (Withanone) से कोरोना की प्रभावी दवा बनाई जा सकती है। रिसर्च में यह भी सामने आया कि अश्वगंधा के केमिकल कंपाउंड विथानन में कोरोनावायरस के रेप्लीकेशन को रोकने की क्षमता है। विथानन और न्यूजीलैंड में पाए जाने वाले पौधे प्रॉपलिस में मौजूद कैफेड एसिड फेनेथिल एस्टर के मिश्रण से कोरोनावायरस की दवा बनाई जा सकती है। रिसर्च टीम का कहना है कि अश्वगंधा और प्रॉपलिस में मिले यौगिक मानव शरीर में वायरस के मुख्य एंजाइम को खत्म करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि टीम का कहना है कि दवा बनाने के लिए इनका टेस्ट और ट्रायल होना चाहिए, ताकि इसे जल्द ही तैयार किया जा सके। फिलहाल इसमें वक्त लग सकता है। लेकिन फिलहाल इन प्राकृतिक तत्वों को थैरेपी के तौर पर काम में लिया जा सकता है।
दस वर्षों से मिलकर शोध कर रहे
आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर डी. सुंदर का कहना है कि आइआइटी दिल्ली और जापान की इंटीट्यूट के वैज्ञानिक पिछले दस वर्ष से शोध कार्यों में लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक दवाओं के मैकेनिज्म का सही इस्तेमाल नहीं किया गया है। जबकि आयुर्वेद हजारों वर्षों से आरोग्य का प्रभावी सूत्र दे रही है।
क्या है अश्वगंधा और इसके लाभ (What is Ashwagandha and its benefits)
अश्वगंधा तनाव और एंग्जायटी के लिए कारगर समाधान है। इससे पहले भी वैज्ञानिक परीक्षण में यह साबित हो चुका है कि यह स्ट्रेस और एंग्जायटी के अलावा ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी अहम भूमिका अदा करती है। एंटी इन्फलेमेटरी तत्वा होने से यह प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करती है।

Home / Health / RESEARCH : कोरोना से बचाएगी ये आयुर्वेदिक औषधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो