scriptअन्य कंपनियों से सस्ती होगी रूस की स्पुतनिक-5 कोरोना वैक्सीन | Russia's Sputnik-V Corona vaccine to be cheaper than other companies | Patrika News
स्वास्थ्य

अन्य कंपनियों से सस्ती होगी रूस की स्पुतनिक-5 कोरोना वैक्सीन

रूस की स्पुतनिक-5 वैक्सीन की कीमत सरकार को फाइजर और मॉडर्ना से कम पड़ेगी।

नई दिल्लीNov 22, 2020 / 10:04 pm

विकास गुप्ता

अन्य कंपनियों से सस्ती होगी रूस की स्पुतनिक-5 कोरोना वैक्सीन

अन्य कंपनियों से सस्ती होगी रूस की स्पुतनिक-5 कोरोना वैक्सीन

मॉस्को । दुनियाभर में फैली कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए बनाई गई रूस की स्पुतनिक-5 वैक्सीन की कीमत सरकार को फाइजर और मॉडर्ना से कम पड़ेगी। दुनिया की पहली पंजीकृत वैक्सीन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस ट्वीट में कहा गया, “फाइजर की घोषित कीमत प्रति खुराक की दर से 19.50 डॉलर (1446.17 रुपये) और मॉडर्ना की कीमत 25 से 37 डॉलर (1854.07-2744.02 रुपये) रखी गई है यानी एक इंसान के हिसाब से इनकी कीमत 39 डॉलर (2892.34 रुपये) और 50 से 74 डॉलर (3708.13-5488.04 रुपये) बैठेगी। हर इंसान को स्पुतनिक-5, फाइजर और मॉडर्ना के दो खुराक की जरूरत होगी। स्पुतनिक-5 की कीमत इनसे कहीं अधिक कम होगी।”

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के एक प्रवक्ता के हवाले से तास समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, रूसी वैक्सीन की कीमत अगले हफ्ते सार्वजनिक की जाएगी। बड़े पैमाने पर नैदानिक परीक्षण से पहले जब स्पुतनिक-5 को आधिकारिक तौर पर पंजीकृत किया गया, तो रूस अगस्त में कोविड-19 की वैक्सीन को नियामक स्वीकृति देने वाला यह पहला देश बन गया। इस वैक्सीन को गैमेलिया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी और रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने मिलकर विकसित किया है।

Home / Health / अन्य कंपनियों से सस्ती होगी रूस की स्पुतनिक-5 कोरोना वैक्सीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो