scriptभारत में बन रही कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शुरू | Second phase of clinical trial of Corona vaccine begins | Patrika News
रोग और उपचार

भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शुरू

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में तीन वैक्सीन का विभिन्न चरणों में क्लिनिकल परीक्षण चल रहा है।

जयपुरAug 06, 2020 / 10:02 pm

विकास गुप्ता

भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शुरू

Second phase of clinical trial of Corona vaccine begins

नई दिल्ली। दवा बनाने वाली कंपनी जायडस कैडिला ने बुधवार को घोषणा की कि कोविड-19 से बचाव के लिए बनाई गई प्लाज्मिड डीएनए वैक्सीन ‘जायकोवी-डी’ का 6 अगस्त से अब दूसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू होगा। पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण हानिरहित और सहनीय रहा था। कंपनी ने कहा कि पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षण में वैक्सीन की खुराक दिए जाने पर स्वयंसेवी स्वस्थ पाए गए। उन्होंने इस खुराक को अच्छी तरह सहन कर लिया। परीक्षण 15 जुलाई को शुरू हुआ था।

जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर. पटेल ने कहा, “हम अब दूसरे फेज का क्लीनिकल परीक्षण करने जा रहे हैं और वैक्सीन का एक बड़ी आबादी के लिए सुरक्षा एवं प्रतिरक्षाजनत्व की दृष्टि से मूल्यांकन करवाने की सोच रहे हैं।”

उनका यह बयान भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव के यह कहने के अगले दिन आया है कि “जायडस कैडिला ने डीएनए वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है और 11 जगह दूसरे चरण के परीक्षण में जुट गई है।”

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में तीन वैक्सीन का विभिन्न चरणों में क्लिनिकल परीक्षण चल रहा है।

Home / Health / Disease and Conditions / भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो