scriptक्या बच्चे को अधिक देर तक गोद में रखने का ये फायदा जानते हैं आप? | study Kangaroo care makes premature babies healthier and wealthier | Patrika News

क्या बच्चे को अधिक देर तक गोद में रखने का ये फायदा जानते हैं आप?

Published: Jan 10, 2017 11:25:00 am

Submitted by:

santosh

कंगारू केयर यानी बच्चे को गोद में अधिक देर तक ममता देने से बच्चे स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हैं। हाल ही में ब्रिटेन में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है।

ब्रिटेन के एक शोधकर्ता के अनुसार, जन्म के बाद बच्चों को कंगारू की तरह शरीर से चिपकाकर रखने से समय पूर्व जन्म लेने वाली संतानों की मृत्यु दर और विकलांगता की दर में विश्व स्तर पर कमी लाई जा सकती है। 
पथरी का बेजोड़ इलाज है आंवला, बूढ़ों में भी भर देता है नौजवानों जैसी ताकत

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन से जुड़ी प्रोफेसर जॉय लॉनी कहती हैं कि कंगारू केयर जैसा मामूली उपाय समय से पूर्व जन्में बच्चे के स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा है। 
एक अनुमान के मुताबिक, पूरी दुनिया में लगभग डेढ़ करोड़ बच्चों का जन्म समय से पूर्व हो जाता है और बच्चों को होने वाली 10 प्रतिशत बीमारियों के लिए समयपूर्व यानी प्रीमेच्योर डिलिवरी ही जिम्मेदार है। इसमें से करीब दस लाख बच्चों की अकाल मृत्यु हो जाती है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो