scriptबारिश में फ्लू से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल | Take care of these things to avoid the flu in the rain | Patrika News
स्वास्थ्य

बारिश में फ्लू से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

-कोरोना के प्रकोप के चलते बीमारियों का जोखिम और बढ़ गया है

Jul 24, 2020 / 10:57 pm

pushpesh

बारिश में फ्लू से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

फ्लू से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

जयपुर. बारिश के दिनों में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादातर बीमारियां स्वच्छता की कमी के कारण पैदा होती हैं, वह भले ही सब्जी, फल, पानी या अन्य खाद्य पदार्थ। इस मौसम में सर्दी, खांसी और फ्लू का संक्रमण होना आम बात है, जो कई दिन परेशान करती हैं। फिर इस बार कोरोनावायरस का खतरा अलग है। यदि कुछ सावधानी बरती जाए तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
क्या खाएं और पीएं
1. लहसुन और मिर्च को भोजन में शामिल करें। लहसुन गर्म होने के साथ ही एंटीबैक्टीरियल होता है, और मिर्च में कैप्सैसिन नामक तत्व पाया जाता है, जो नेजल और साइनस कंजेक्शन ठीक करने में सहायक होता है।
2. दिनभर खूब पानी पीएं, पानी उबालकर ठंडा करने के बाद पीएं तो और भी बेहतर है। कम से कम 6 से 7 ग्लास लिक्विड डायट जरूर लें।

3. विटामिन- सी युक्त फल और सब्जियों का प्रयोग अधिक से अधिक करें। मशरूम, नींबू और शहद को डायट में शामिल करें।
4. जिंक युक्त भोज्य पदार्थों का भरपूर प्रयोग करें। रेड मीट, अंडा, दही, साबुत अनाज को भोजन में शामिल करें।

5. अगर आप मांसाहारी हैं, तो चिकन सूप का प्रयोग जरूर करें। इसमें सिस्टाइन नामन तत्व पाया जाता है, जो कफ को ढीला करने में मदद करता है।

Home / Health / बारिश में फ्लू से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो