scriptथायराइड की गड़बड़ से हो सकता है दिल का रोग! | Thyroid may be cause of Hearts Problems and Disease | Patrika News
स्वास्थ्य

थायराइड की गड़बड़ से हो सकता है दिल का रोग!

डॉक्टर भी बताते है कि थायराइड जैसी बीमारी का सही समय पर डायग्नोसिस होना बेहद जरूरी है। यह ऑटोइम्यून डिजीज है।

Dec 22, 2016 / 10:26 pm

guest user

डॉ. आरएस खेदड़, वरिष्ठ फिजीशियन

महिलाओं में थायराइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। महिलाओं में हाइपो थाइरॉइडिज्म की वजह से कई तरह की बीमारियां हो रही है। एक रिसर्च बताती है कि जिन लोगों का थायराइड कम या ज्यादा होता रहता है और जिसका कोई लक्षण नजर नहीं आता। वह उन्हें दिल का रोगी बना सकता है। 
डॉक्टर भी बताते है कि थायराइड जैसी बीमारी का सही समय पर डायग्नोसिस होना बेहद जरूरी है। यह ऑटोइम्यून डिजीज है। वहीं सबक्लिनिकल थाइरॉइड डिसफंक्शन दिल के रोगों के लिए एक ऐसा खतरा है जिसे कम किया जा सकता है। 
आपको बता दें कि कम सक्रिय थायराइड या जिसे सबक्लिनिकल हायपोथायरोडिजम भी कहा जाता है, के रोगियों में कॉर्नरी हार्ट डिसीज की आशंका रहती है। थायराइड की जांच के लिए टीएसएच ब्लड टेस्ट करवाना होता है। उसे एक से पांच यूनिट के बीच मेनटेन करना चाहिए।

Home / Health / थायराइड की गड़बड़ से हो सकता है दिल का रोग!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो