scriptखून की उल्टियां हो तो लापरवाही न करें, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं | Vomiting Blood: Causes, Symptoms, and Treatments | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

खून की उल्टियां हो तो लापरवाही न करें, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

उल्टियों में खून आना कोई मामूली बात नहीं है। इसके इलाज में जरा सी देरी जानलेवा साबित हो सकती है।

जयपुरSep 07, 2020 / 10:27 pm

विकास गुप्ता

खून की उल्टियां हो तो लापरवाही न करें, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

Vomiting Blood: Causes, Symptoms, and Treatments

आपको बहुत उल्टियां हो रही हैं और आखिर में कुछ खून भी नजर आ रहा है तो बिल्कुल लापरवाही ना करें। उल्टियों में खून आना कोई मामूली बात नहीं है। इसके इलाज में जरा सी देरी जानलेवा साबित हो सकती है। ज्यादा खून की उल्टियां घातक हो सकती हैं, अगर उल्टी आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

कारण: क्रॉनिक लिवर डिजीज होने पर उल्टियों में खून आता है। इसमें लिवर की नसें फूल जाती हैं। खाने की नली के नीचे अल्सर होना भी खून की उल्टियों की वजह हो सकता है। इसमें मरीज को खट्टी डकारें भी आती हैं। भोजन नली के निचले हिस्से की दीवार फटने पर यानी मैलोरी वीस टीयर की वजह से ऐसी उल्टियां होती हैं। हल्के-फुल्के पेप्टिक अल्सर इसकी प्रमुख वजह होती है।

खून या मल में रक्त आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इलाज होने में अगर देरी हो जाए तो मरीज की मौत की संभावना बढ़ जाती है।

Home / Health / Body & Soul / खून की उल्टियां हो तो लापरवाही न करें, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो