नई दिल्लीPublished: Sep 29, 2021 01:18:31 pm
Tanya Paliwal
The Right Way To Drink Water: पानी पीने के गलत समय, गलत तरीके और गलत मात्रा तीनों का परिणाम हमें पेट दर्द, खराब पाचन, रक्तचाप, मधुमेह, किडनी आदि परेशानियों की तरफ ले जा सकता है। इसलिए पानी पीने का सही तरीका जानकर आप स्वयं को बीमार पड़ने से बचा सकते हैं।
नई दिल्ली। The Right Way To Drink Water: वर्तमान में हर कोई स्वयं को फिट रखना चाहता है। और इसके लिए लोग ढेरों तरीके अपनाते हैं।आज हम उठने-बैठने, डाइट प्लान से संबंधित, एक्सरसाइज करने का समय-तरीका, किसी भी बीमारी का उपाय लगभग हर जानकारी एक क्लिक की मदद से प्राप्त कर लेते हैं। और दुनिया भर की चीजों पर हमारी नजर होती है।