scriptकिस दवा को विश्व स्वस्थ्य संगठन बता रहा है कोरोना का कारगर इलाज, जानिये कोरोना के इलाज पर क्या कहा महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने ? | WHO's Director General said Dexamethason could benefit in covid-19 | Patrika News
स्वास्थ्य

किस दवा को विश्व स्वस्थ्य संगठन बता रहा है कोरोना का कारगर इलाज, जानिये कोरोना के इलाज पर क्या कहा महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने ?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने कहा है कि दुनिया में कोविड-19 के 8,315,610 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 85 हजार तो सिर्फ शुरुआती दो महीनों में थे जबकि बाकी के ७०लाख मामले बीते दो महीने में पाए गए हैं। जबकि पूरी दुनिया में 447,512 मौतें हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 4.35 लाख मौतें तो अकेले अमरीका, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में ही हुई हैं।

जयपुरJun 17, 2020 / 10:34 pm

Mohmad Imran

किस दवा को विश्व स्वस्थ्य संगठन बता रहा है कोरोना का कारगर इलाज, जानिये कोरोना के इलाज पर क्या कहा महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने ?

किस दवा को विश्व स्वस्थ्य संगठन बता रहा है कोरोना का कारगर इलाज, जानिये कोरोना के इलाज पर क्या कहा महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने ?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन और एक संभावित कारगर इलाज की खोज की संभावना पर हाल ही में उम्मीद भरा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोराना संक्रमण के इलाज में अहम दवाई बताई जा रही डेक्सामेथासोन एक आम स्टेरॉयड है जिसने गंभीर रूप से बीमार लोगों में लाभदायक प्रभाव दिखाए हैं। यानी भविष्य में यह कोरोना के रोगियों को ठीक करने में प्रभावी भूमिका निभा सकती है। गेब्रेयासेस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को मिली दवा के परीक्षणों की शुरुआती जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन की जिन मरीज़ों को ज़रूरत है उनमें इसके इस्तेमाल से पांचवें हिस्से के बराबर मरने का जोखिम कम हो जाता है।
किस दवा को विश्व स्वस्थ्य संगठन बता रहा है कोरोना का कारगर इलाज, जानिये कोरोना के इलाज पर क्या कहा महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने ?
एंटी-मेलरिया दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के दोबारा परीक्षण की मंजूरी
गौरतलब है कि हाल ही गेब्रेयासेस ने कोविड-१९ के नैदानिक परीक्षण के लिए मलेरिया की हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा पर चल रहे शोध की शाखा को निलंबित करने के बाद फिर से इसे शुरू करने की बात कही थी। टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने सुरक्षा डेटा की समीक्षा करने के बाद फिर से योजना को जारी रखने की सिफारिश की है। यहां सिफारिश का मतलब है कि डॉक्टर जल्द ही संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के अध्ययन में नामांकित रोगियों को दवा देना फिर से शुरू कर सकेंगे। महानिदेशक टेड्रोस ने कहा कि अब तक 35 देशों में 3500 से अधिक लोगों को ट्रायल में शामिल किया जा चुका है।
किस दवा को विश्व स्वस्थ्य संगठन बता रहा है कोरोना का कारगर इलाज, जानिये कोरोना के इलाज पर क्या कहा महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने ?
चार अन्य संभावित दवाओं पर भी परीक्षण जारी
वहीं डब्ल्यूएचओ ने चार संभावित दवाओं के वैश्विक परीक्षण के मेगाट्रायल की अनुमति दी है। इनमें से एक दवा का एचआइवी वायरस, दूसरी का द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पहली बार मलेरिया के इलाज में और तीसरी एंटीवायरल दवा का उपयोग बीते साल इबोला वायरस पर किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट को ‘सोलिडेरिटी’ नाम दिया गया है। इन दवाओं में कोरोना वायरस का इलाज देखा जा रहा है। वहीं शोधकर्ताओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसियां इस वायरस का इलाज ढूंढने की दिशा में सार्स और मर्स से संक्रमित पशुओं के इलाज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली एक अन्य दवा को भी देख रहे हैं। इसका मक़सद यह पता लगाना है कि इनमें से कौन सी दवा कोरोना वायरस के इलाज में कारगर साबित हो सकती है। डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के संक्रमण को धीरे या पूरी तरह से खत्म कर देने की क्षमता रखने वाली इन दवाओं को सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस-2 कह रहे हैं। यह दवा संक्रमित रोगी और देखभाल में लगे चिकित्साकर्मियों को भी सुरक्षित रखेगी जिन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है। इसके अलावा इन दवाओं के इलाज से रोगी के वेंटिलेटर तक जाने की गंभीर स्थिति को भी रोका जा सकेगा।
किस दवा को विश्व स्वस्थ्य संगठन बता रहा है कोरोना का कारगर इलाज, जानिये कोरोना के इलाज पर क्या कहा महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने ?
वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए अलग-अलग कम्पांउन्ड्स का सुझाव दे रहे हैं लेकिन डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिक सिर्फ चार बेहद खास यौगिकों (ड्रग्स) पर ही भरोसा कर रहे हैं। इनमें से एक है एंटीवायरल कंपाउंड रेमडेसिवियर, मलेरिया की दवा क्लोरोक्वाइन और हाइड्रोऑक्सीक्लोरोक््रवाइन, दो एचआईवी दवाओं लोपिनाविर व रीटोनेविर और इंटरफेरोन बीटा लो कि एक इम्यून सिस्टम कंपाउंड है। डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिकों को पूरा भरोसा है कि इनमें से कोई न कोई दवा कोरोना वायरस को रोकने या खत्म करने में सफल रहेगी।

Home / Health / किस दवा को विश्व स्वस्थ्य संगठन बता रहा है कोरोना का कारगर इलाज, जानिये कोरोना के इलाज पर क्या कहा महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो