scriptरैडक्रास ने रद्द की कर्मचारियों की छुट्टियां | Redcras canceled employee holidays | Patrika News
हिसार

रैडक्रास ने रद्द की कर्मचारियों की छुट्टियां

जिला कंट्रोल रूम पर तैनात रहेंगे कर्मचारी

हिसारMar 19, 2020 / 05:58 pm

Chandra Prakash sain

जानवरों के कारण फैल रहा है कोराना वायरस, यह है इसके लक्षण

सीएमएचओ ने कहा- वायरस से बचाव का सही उपाय सतर्कता है

चंडीगढ़. हरियाणा में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते रैडक्रास ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। हरियाणा रैडक्रास के महासचिव डीआर शर्मा ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में फैल रही महामारी नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिए हरियाणा प्रदेश बहुत ही सजग और चौकस है। इस संदर्भ में हरियाणा की सभी 22 जिला रैडक्रास शाखाओं में पहले से ही कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं और निर्देश जारी कर सभी जिलों में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मनोनित नोडल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता का कार्य कर रहे हैं।
हरियाणा राज्य रैड क्रास ने इस संबध में राज्य मुख्यालय व जिला शाखाओं के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तुरंत प्रभाव से रदद् कर दी हंै और किसी को भी अपने कार्यक्षेत्र को छोडऩे की अनुमति नहीं है। जिला रैडक्रास शाखाएं 24 घंटे खुली रहेंगी और वहां पर स्थापित निंयत्रण कक्ष में हर समय कोई न कोई कर्मचारी उपलब्ध रहेगा। रैडक्रास द्वारा बनाई गई टीमें विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का वितरण कर रहीं हैं और इसके प्रति जागरूकता के लिए पमफ्लेट भी बांटे जा रहे हैं।
हरियाणा की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…

Home / Hisar / रैडक्रास ने रद्द की कर्मचारियों की छुट्टियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो