पॉल रुड स्टारर 'घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ' भारत में 19 नवंबर को रिलीज होगी
लखनऊPublished: Sep 23, 2021 08:48:27 pm
'घोस्टबस्टर्स' सिनेमेटिक यूनिवर्स का अगला पार्ट 19 नवंबर को आपके नज़दीकी थिएटर में लांच होने के लिए तैयार है।


पॉल रुड स्टारर 'घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ' भारत में 19 नवंबर को रिलीज होगी
'घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ', जो ओरिजिनल फिल्म फ्रैंचाइज़ी के वर्षों लौट रही है, की भारत में 19 नवंबर, 2021 रिलीज़ डेट बुक हुई है। यह फिल्म जो विशेष रूप से सिनेमाघरों में रिलीज होगी, मार्वल मैग्नम ऑपस 'एटरनल' और शाहिद कपूर की बॉलीवुड स्पोर्ट्स फिल्म 'जर्सी' के ठीक एक हफ्ते बाद बंद हो जाएगी।