scriptगोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स : फिल्म ला ला लैंड ने 7 पुरस्कार जीत कर बनाया रिकॉर्ड | Golden Globe awards : Film La La Land wins 7 awards | Patrika News
Uncategorized

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स : फिल्म ला ला लैंड ने 7 पुरस्कार जीत कर बनाया रिकॉर्ड

इस अवॉर्ड सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया, यहां देखें अवॉर्ड्स की पूरी सूची

Jan 09, 2017 / 12:49 pm

अमनप्रीत कौर

Golden Globe awards

Golden Globe awards

लॉस एंजेलिस। 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में फिल्म ला ला लैंड ने अलग अलग कैटेगिरीज में कुल 7 अवॉर्ड्स जीत कर रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म के लिए मोशन पिक्चर म्यूजिकल/कॉमेटी कैटेगिरी में रयान गोस्लिंग को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है। इसी फिल्म के लिए एम्मा स्टोन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है। तीसरा अवॉर्ड इस फिल्म को मोशन पिक्चर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन प्ले के लिए मिला है। वहीं चौथा अवॉर्ड फिल्म के लिए डेमियन चजैल को बेस्ट डायरेक्टर का मिला है। फिल्म को पांचवां अवॉर्ड बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग सिटी ऑफ स्टार्स के लिए मिला है। इसके अलावा फिल्म को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए डेमियन चजैल को अवॉर्ड मिला है। फिल्म को सातवां अवॉर्ड बेस्ट ओरिजिनल स्कोर कैटेगिरी में मिला है।

Golden Globe awards

लोकप्रिय एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म जूटोपिया ने 74वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म का पुरस्कार हासिल किया है। बायरन हॉवर्ड और रिच मूर के सह-निर्देशन में बनीं इस फिल्म को क्यूबो और टू स्ट्रिंग्स, मोयना, माइ लाइफ एज ए जुचिनी और सिंग के साथ नामित किया गया था।

यहां देखें पूरी सूची –

फिल्म अवॉर्ड्स

बेस्ट डायरेक्टर: डेमियन चजैल (ला ला लैंड)
बेस्ट फिल्म (ड्रामा): मूनलाइट
बेस्ट एक्टर (ड्रामा): केसी एफ्लेक (मैनचेस्टर बाइ द सी)
बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा): इजाबेल ह्यूपर्ट (एल)
बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल या कॉमेडी): ला ला लैंड
बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी): रायन गॉजलिंग (ला ला लैंड)
बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल या कॉमेडी): एमा स्टोन (ला ला लैंड)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फिल्म): एरॉन टेलर-जॉनसन (नक्टर्नल एनिमल्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फिल्म): वायोला डेविस (फेंसेस)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: ला ला लैंड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: सिटी ऑफ स्टार्स (ला ला लैंड)
बेस्ट स्क्रीनप्ले: डेमियन चजैल (ला ला लैंड)
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: जूटोपिया
विदेशी भाषा की बेस्ट फिल्म: एल

टीवी अवॉर्ड्स

बेस्ट टीवी सीरीज (ड्रामा): क्राउन
बेस्ट एक्टर (टीवी ड्रामा): बिली बॉब थॉर्न्टन (गोलायथ)
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी ड्रामा): क्लैर फॉय (क्राउन)
बेस्ट टीवी फिल्म या मिनी सीरीज: द पीपल वर्सेज ओ जे सिंपसन: अमेरिकन क्राइम स्टोरी
बेस्ट एक्टर (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): टॉम हिडलस्टोन (द नाइट मैनेजर)
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): सारा पॉल्सन (द पीपल वर्सेज ओ जे सिंपसन: अमेरिकन क्राइम स्टोरी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): ह्यू लॉरी (द नाइट मैनेजर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): ओलिविया कोलमन (द नाइट मैनेजर)
बेस्ट टीवी सीरीज (कॉमेडी या म्यूजिकल): एटलैंटा
बेस्ट एक्टर (टीवी कॉमेडी या म्यूजिकल): डोनाल्ड ग्लोवर (एटलैंटा)
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी कॉमेडी और म्यूजिकल): ट्रेसी एलिस रॉस (ब्लैक-इश)

Home / Uncategorized / गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स : फिल्म ला ला लैंड ने 7 पुरस्कार जीत कर बनाया रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो