21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Blood Sugar के मरीजों में इस विटामिन की कमी से बढ़ती है परेशानी, जानिए कैसे करें इस कमी को पूरा

डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए स्वस्थ आहार (Healthy Diet) अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। एक खास विटामिन की कमी से डायबिटीज (Diabetes) के रोगियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

3 min read
Google source verification
diabetes.jpg

डायबिटीज (Diabetes) के रोगियों के लिए थकान और कमजोरी (Fatigue and weakness बहुत ही आम समस्या होती है। यह समस्या गंभीर हो सकती है। खानपान के द्वारा डायबिटीज (Diabetes) को नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन शरीर में थकान और कमजोरी का होना समस्या बन सकता है, जिसकी जिम्मेदारी विटामिन डी (Vitamin D) की कमी होती है।

fatigue-in-diabetic-patient.jpg

डायबिटीज (Diabetes) में ब्लड शुगर हाई होने के कारण इंसुलिन का कम बनना होता है, जो कोशिकाओं में एनर्जी पहुंचाने का काम करता है। इसकी कमी से आपको हर वक्त थकान (Tiredness) महसूस हो सकती है। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक डायबिटीज (Diabetes) के कारण लोगों में हृदय रोग, किडनी की परेशानी या फिर किडनी फेल होने और ग्लूकोमा यानी आंखों में दिक्कत बढ़ती है। इसलिए, यह जरूरी है कि हम विटामिन डी (Vitamin D) की कमी को पूरा करने के लिए सही उपाय अपनाएं।

blood-sugar.jpg

विटामिन डी और डायबिटीज का संबंध Relation of Vitamin D and Diabetesविटामिन डी (Vitamin D) टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) को रोकने में मदद करता है। विटामिन डी (Vitamin D) की कमी से पैन्क्रियाटिक सही से काम नहीं कर पाता जिससे इंसुलिन बनने की क्रिया पर भी प्रभाव पड़ता है।

vitamin-d-deficiency.jpg

विटामिन डी की कमी से होने वाली परेशानियां Problems caused by Vitamin D deficiencyविटामिन डी (Vitamin D) की कमी से डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को थकान और कमजोरी बेहद महसूस होती है। विटामिन डी (Vitamin D) की कमी होने से हड्डियां और आंखें कमजोर होने लगती है। शुगर के मरीजों में विटामिन डी (Vitamin D) की कमी होने से शरीर के अंदर होने वाली कई प्रक्रियाएं धीमी पड़ने लगती हैं।

overcome-vitamin-d-deficien.jpg

विटामिन डी की कमी को ऐसे करें दूर How to overcome Vitamin D deficiency सुबह-सुबह की धूप लेना शुरू कर दें। इससे हड्डियां और मांसपेशियां स्ट्रॉन्ग रहती हैं। डाइट में कॉड लिवर ऑयल, मशरूम, संतरा आदि का सवेन करें। इसके अलावा मौसमी, अंगूर खा सकते हैं। सब्जियों में अंकुरित मूंग, चना, हरी और लाल मिर्च, पालक, सरसों का साग, आलू, टमाटर, नींबू में मुख्य रूप से पाया जाता है

essential-vitamin-in-diabet.jpg

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य