scriptAsus ने भारत में बेहद कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की पीसी की नई लाइनअप | Asus launches PC lineup series in India starting from Rs 37990 | Patrika News
गैजेट

Asus ने भारत में बेहद कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की पीसी की नई लाइनअप

ताइवानी तकनीकी प्रमुख Asus ने मंगलवार को भारत में पीसी या डेस्कटॉप की लेटेस्ट लाइनअप 37,990 रुपए से शुरू की। डेस्कटॉप की नई रेंज में एएसयूएस ए500एसई, एएसयूएस ए501एमडी, गेमिंग-केंद्रित आरओजी डीटी जी22 और एआईओ एम3402 शामिल हैं। नया आरओजी डीटी 22 1,99,990 रुपए से शुरू होता है, उपभोक्ता डेस्कटॉप एएसयूएस ए500एसई और एस501एमई क्रमश: 41,990 रुपये और 37,990 रुपये से शुरू होता है, और एम3402 49,990 रुपए से शुरू होता है।

जयपुरSep 12, 2023 / 07:03 pm

जमील खान

Asus PC

Asus PC

ताइवानी तकनीकी प्रमुख Asus ने मंगलवार को भारत में पीसी या डेस्कटॉप की लेटेस्ट लाइनअप 37,990 रुपए से शुरू की। डेस्कटॉप की नई रेंज में एएसयूएस ए500एसई, एएसयूएस ए501एमडी, गेमिंग-केंद्रित आरओजी डीटी जी22 और एआईओ एम3402 शामिल हैं। नया आरओजी डीटी 22 1,99,990 रुपए से शुरू होता है, उपभोक्ता डेस्कटॉप एएसयूएस ए500एसई और एस501एमई क्रमश: 41,990 रुपये और 37,990 रुपये से शुरू होता है, और एम3402 49,990 रुपए से शुरू होता है।

नई लाइनअप अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऑनलाइन/ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध है। Asus India के पीसी और गेमिंग बिजनेस के उपाध्यक्ष अर्नोल्ड सु ने एक बयान में कहा, एआईओ और डेस्कटॉप लाइनअप को मजबूत करने पर हमारा ध्यान अत्याधुनिक तकनीक और असाधारण यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करने की एएसयूएस की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। हमारा लक्ष्य यूजर्स को पावरफुल, इमर्सिव और कंप्यूटिंग सोल्यूशन प्रदान करके जो संभव है उसे फिर से परिभाषित करना है जो उन्हें पहले से कहीं अधिक हासिल करने के लिए सशक्त बनाता है।

कंपनी के अनुसार, आरओजी डीटी जी22 एक गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन पावरहाउस है, जिसमें 30 एम कैश के साथ इंटेल कोर आई7-13700एफ प्रोसेसर है। यह एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है जो सबसे छोटे डेस्क पर भी पूरी तरह से फिट बैठता है। डिवाइस में 16जीबी रैम है, जिसे जीफोर्स आरटीएक्स 4070 ग्राफिक कार्ड के साथ 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा, एएसयूएस ए500एसई और एस501एमई 13वीं पीढ़ी के सीपीयू से लैस हैं जो सबसे अधिक मांग वाले कार्यभार को भी संभाल सकता है, और इसमें लैग-फ्री मल्टीटास्किंग के लिए 64जीबी तक रैम है। इसके अलावा, एआईओ एम3402 में एक ताजा न्यूनतम डिजाइन है जिसमें काले रंग की योजना के साथ 23.8 इंच का नैनोएज फुल एचडी आईपीएस वाइड व्यू पैनल है।

यह एएमडी रयजेन 5 7520यू प्रोसेसर से लैस है, जो कुशल लेकिन स्विफ्ट परफॉर्मेंस प्रदान करता है। एकीकृत एएमडी रैडॉन ग्राफिक्स रोजमर्रा के कार्यों और हल्के गेमिंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। कंपनी ने कहा कि 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज आपकी सभी जरूरतों के लिए भरपूर प्रोसेसिंग पावर और जगह प्रदान करता है।

-आईएएनएस

Home / Gadgets / Asus ने भारत में बेहद कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की पीसी की नई लाइनअप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो