scriptकेवल 979 रुपये की शरुआती EMI पर घर लायें 25,000 से कम कीमत वाले ये बड़े रेफ्रीजिरेटर,10 साल की मिलेगी वारंटी | Best Refrigerator Under 25000 in india EMI starts from Rs 979 | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

केवल 979 रुपये की शरुआती EMI पर घर लायें 25,000 से कम कीमत वाले ये बड़े रेफ्रीजिरेटर,10 साल की मिलेगी वारंटी

आप अगर नया डबल डोर रेफ्रीजिरेटर लेने के बारे में सोच रहें हैं और आपका बजट 25000 रुपये तक का है, तो हम आपके लिए कुछ मॉडल्स लेकर आए हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं।

नई दिल्लीSep 30, 2022 / 07:34 pm

Bani Kalra

best_fridge.jpg

 

 

गर्मी हो या सर्दी रेफ्रीजिरेटर हमेशा काम आता है और अगर आपको अपने खाने की चीज़े फ्रेश रखनी है तो उसके लिए डबल डोर रेफ्रीजिरेटर बेहद अच्छा ऑप्शन है। डबल डोर फ्रिज के अपने ही फायदे हैं जिनमें अलग से फ्रीजर और वेजिटेबल को फ्रेश रखने के लिए अलग से स्पेस भी आपको मिल जाता है। इसके साथ ही ये प्रीमियम मटेरियल से बने होते हैं, जिससे ये सालों चलते और एनर्जी सेविंग भी करते हैं। आप अगर नया डबल डोर रेफ्रीजिरेटर लेने के बारे में सोच रहें हैं और आपका बजट 25000 रुपये तक का है, तो हम आपके लिए कुछ मॉडल्स लेकर आए हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए डिटेल में बात करते है इनके बारे में –


Samsung Refrigerator

सैमसंग रेफ्रीजिरेटर एक अच्छा ब्रांड है और आप इसका 253 लीटर की कैपेसिटी वाला मॉडल देख सकते हैं। यह मॉडल छोटी फैमिली और बैचलर के लिए परफेक्ट मॉडल साबित हो सकता है। इसकी कुल क्षमता में से फ्रीजर की कैपेसिटी 69 लीटर और वेजिटेबल रखने के लिए लिए 184 लीटर की क्षमता मिल जाती है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है,जो बिजली की खपत भी कम रखता है। इसके अलावा ऑटो डिफ्रॉस्ट फंक्शन, इजी स्लाइड शेल्फ, डोर अलार्म, इन्वर्टर, टेम्परेचर कंट्रोलर, कूल पैक और स्टेबलाइजर फ्री फंक्शन भी मिल जाता है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन 23,990 रुपये की कीमत के साथ ख़रीद सकते हैं। इसकी EMI सिर्फ 1,146 रुपये से शुरू होती है। कंपनी इस मॉडल पर 1 और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी भी मिल जाती है।

 


LG Refrigerator
अब बात करते LG स्टार स्मार्ट इन्वर्टर फ्रॉस्ट-फ़्री डबल डोर रेफ्रीजिरेटर की जो 260 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इसकी कुल कैपेसिटी में से फ्रीजर क्षमता 75लीटर और फ्रेश फ़ूड क्षमता 185 लीटर की मिल जाती। है यह मॉडल छोटी फैमिली के लिए अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है। यह रेफ्रीजिरेटर ऑटो डिफ्रॉस्ट फ़ंक्शन, स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर और 3 स्टारएनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिल जाता है। इसके अलावा एक्सप्रेस फ्रीजर, स्टेबलाइजर फ्री, डिओडोराइजर और ट्रिमलेस टेम्पर्ड ग्लास शेल्फ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस मिल जाएगा। डोर कूलिंग फीचर से लैस यह मॉडल आपको ऑनलाइन शाइनी स्टील कलर में 24,490 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। इसके साथ ही कंपनी 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी ऑफर करती है। इसकी EMI सिर्फ 1,170 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: इस खास ब्लू कलर में आया Samsung की Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन, महज 2999 में खरीद सकते हैं 31999 रुपये वाली Watch


Godrej Refrigerator

आखिरी में बात करते हैं गोदरेज के 255 लीटर की कैपेसिटी वाले डबल डोर फ्रिज की जो 2 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिल जाता है। इस रेफ्रीजिरेटर में 190 लीटर की रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 64 लीटर की फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। यह रेफ्रिजरेटर एडवांस इन्वर्टर तकनीक के साथ आता है, जो होम इन्वर्टर पर भी चलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-बी तकनीक के साथ फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर- डोर गैसकेट में एंटी माइक्रोबियल भी मिल जाता है। यह प्रोडक्ट मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा मॉडल है। आप इस फ्रिज को स्कार्लेट ड्रेमिन कलर में ऑनलाइन 20,490 रुपये की कीमत और साथ ही 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं। इसकी EMI सिर्फ 979 रुपये से शुरू होती है।

 

 

Home / Gadgets / Home Appliances / केवल 979 रुपये की शरुआती EMI पर घर लायें 25,000 से कम कीमत वाले ये बड़े रेफ्रीजिरेटर,10 साल की मिलेगी वारंटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो