scriptcooking-is-fun-with-surya-roshni-indicuk-pri-induction-cooktop | अब खाना पकाना हुआ ज्यादा मजेदार, Surya ने पेश किया नया इंडक्शन कुकटॉप | Patrika News

अब खाना पकाना हुआ ज्यादा मजेदार, Surya ने पेश किया नया इंडक्शन कुकटॉप

Published: Apr 20, 2022 05:24:08 pm

Submitted by:

Bani Kalra

महंगी रसाई गैस के चलते अब खाना पकाना थोड़ा महंगा होता जा रहा है। इसी बात को समझते हुए सूर्या ने नया इंडिकुक-पीआरआई कुकटॉप (Surya indicook PRI) को मार्केट में पेश किया है।

surya.jpg

महंगी रसाई गैस के चलते अब खाना पकाना थोड़ा महंगा होता जा रहा है। इसी बात को समझते हुए सूर्या ने नया इंडिकुक-पीआरआई कुकटॉप (Surya indicook PRI) को मार्केट में पेश किया है। इन पर खाना बनाना काफी आसान और सुरक्षित है। इन्हें लगभग हर तरह की इंडियन डिश बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन इंडक्शन कुकटॉप पर खाना बनाकर आप बिजली की बचत कर सकते हैं। इसकी कीमत 5425 रुपये है और कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी दे रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.