Published: Apr 20, 2022 05:24:08 pm
Bani Kalra
महंगी रसाई गैस के चलते अब खाना पकाना थोड़ा महंगा होता जा रहा है। इसी बात को समझते हुए सूर्या ने नया इंडिकुक-पीआरआई कुकटॉप (Surya indicook PRI) को मार्केट में पेश किया है।
महंगी रसाई गैस के चलते अब खाना पकाना थोड़ा महंगा होता जा रहा है। इसी बात को समझते हुए सूर्या ने नया इंडिकुक-पीआरआई कुकटॉप (Surya indicook PRI) को मार्केट में पेश किया है। इन पर खाना बनाना काफी आसान और सुरक्षित है। इन्हें लगभग हर तरह की इंडियन डिश बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन इंडक्शन कुकटॉप पर खाना बनाकर आप बिजली की बचत कर सकते हैं। इसकी कीमत 5425 रुपये है और कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी दे रही है।