scriptभारत में Google Nest Hub लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत | Google Nest Hub launched in India price specifications | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

भारत में Google Nest Hub लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Google Nest Hub भारत में पेश
1,799 रुपये का शाओमी मी सिक्योरिटी कैमरा मिल रहा फ्री

नई दिल्लीAug 26, 2019 / 01:07 pm

Pratima Tripathi

Google Nest Hub

नई दिल्ली: गूगल ने भारत में अपना नया डिवाइस Google Nest Hub लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। इसे ग्राहक Flipkart, टाटा क्लिक, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इसपर ऑफर भी दे रही है। इसके तहत फ्लिपकार्ट व टाटा क्लिक से डिवाइस खरीदने पर Google की ओर से 1,799 रुपये का शाओमी मी सिक्योरिटी कैमरा फ्री मिलेगा।

Google Nest Hub की खासियत

इसके जरिए 3,500 से ज्यादा ब्रांड के 200 मिलियन से अधिक डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। गूगल नेस्ट हब गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन के साथ है और इससे अपनी आवाज के जरिए सभी कनेक्टेड डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। इसेके अलावा इस डिवाइस में यूट्यूब अनुभव को ऑप्टिमाइज़ किया गया है, जिससे आउट ऑफ बॉक्स वीडियो कंटेंट यूजर्स को मिलेगा। इसे ग्राहक चॉक और चारकोल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Flipkart Month End Mobile Fest शुरू, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 5000 तक का डिस्काउंट

Google Nest Hub स्पेसिफिकेशन्स

गूगल नेस्ट हब में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है और इसमें दो फार-फील्ड माइक्रोफोन्स है। बेहतर साउंंड क्वालिटी के लिए फुल रेंज स्पीकर दिया गया है। इसमें एंबियंट ईक्यू लाइट सेंसर हैं। गूगल ने वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 5.0 जैसे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकाका डाइमेंशन 118×178.5×67.3 मिलीमीटर है और वजन 480 ग्राम।

Home / Gadgets / Home Appliances / भारत में Google Nest Hub लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो