Published: Feb 28, 2023 03:09:20 pm
Bani Kalra
Infinix 24Y1: इन्फिनिक्स ने अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। इस टीवी में आपको ब्राइट स्क्रीन मिलती है जोकि टीवी देखने का मज़ा बढ़ा देती है। इसमें ब्राइट और कलरफुल डिस्प्ले दी गई है जोकि टीवी देखने के मज़े को और बढ़ा देती है।
Infinix LED TV: टेक्नोलॉजी कंपनी भारत में Infinix तेजी से अपने पैर पसार रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन और लैपटॉप को लॉन्च किया था और अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नया स्मार्ट HD LED TV लॉन्च कर दिया है। महज 6799 रुपये की कीमत में कंपनी ने नया Infinix 24Y1 टीवी पेश है। 24 इंच के साइज़ में आने वाले इस टीवी में आपको न सिर्फ फीचर्स अच्छे मिल रहे हैं बल्कि इसमें हाई क्वालिटी भी देखने को मिलती है। भारत में इस टीवी का मुकाबला सैमसंग, LG, रियलमी, शाओमी, Thomson और कोडक जैसे ब्रांड्स से होगा। अगर आप इन दोनों एक नया 24 इंच के साइज़ में टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसके फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं..