scriptLG ने भारत में उतारा 60 लाख का टेलीविजन! | LG launches world's first 5K TV in India | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

LG ने भारत में उतारा 60 लाख का टेलीविजन!

यह दुनिया का पहला ऎसा टेलीविजन है जो 5K रेजाुल्यशन तकनीक के साथ आया है

Mar 18, 2015 / 02:59 pm

Anil Kumar

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी एलजी ने भारत में दुनिया का पहला 5K रेजोल्युशन वाला टेलीविजन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टीवी को अपने कर्ल्ड स्क्रीन वाले स्मार्टफोन जी फलेक्स2 के साथ नई दिल्ली में आयोजित हो रहे अपने साला टेक शो में डिस्पले करते हुए लॉन्च किया है। इस टेलीविजन की कीमत 59,99,900 रूपए रखी गई है।

4K टेलीविजन से कहीं ज्यादा बेहतर-
एलजी के इस टेलीविजन में 105 इंच की डिस्पले स्क्रीन 5K रेजोल्युशन के साथ दी गई है। 5K का मतलब है 5120×2160 पिक्सल। यह 4K यानि 3840×2160 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्युशन वाले टेलीविजन से कहीं ज्यादा शानदार है। इतना शानदार रेजोल्युशन होने के चलते इसमें तस्वीरें जीवंत रूप में दिखती है।

अन्य फीचर्स भी जबरदस्त है-
एलजी के इस जबरदस्त टेलीविजन में और भी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह 7.2 चैनल स्पीकर्स और एक मैजिक रिमोट के साथ आया है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट टीवी फीचर को बेहतर बनाने वाला रनिंग टीवी वेब ओएस भी है। इस फीचर वाले टीवी में वेब ब्राउजिंग, सोशल मीडिया एक्सेस और लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी कई सारी सुविधा मौजूद होती है।

Home / Gadgets / Home Appliances / LG ने भारत में उतारा 60 लाख का टेलीविजन!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो