नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2019 04:41:53 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली: यूरोपीयन द्वीप से प्रेरित होकर लक्जेयर लक्जरी फैन्स ने भारत में ‘फॉरमेन्टेरा’ लक्जरी पंखों की पेशकश की है, जो नवोन्मेष और आधुनिक परिष्कृत डिजाइन का उत्तम मिश्रण हैं। उत्तरी यूरोप के देशों की साधारण शैली, वायु के प्रबल वेग, सुविधा और नियंत्रण के साथ फॉरमेन्टेरा हर जगह अनूठे वातावरण का वादा करता है।