scriptपोट्रेनिक्स ने 9,999 रुपए में एलईडी प्रोजेक्टर लांच किया | Potrenics launch LED Projectar at RS 9,999 | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

पोट्रेनिक्स ने 9,999 रुपए में एलईडी प्रोजेक्टर लांच किया

इस डिवाइस में होम थियेटर और अन्य साउंड सिस्टम को आडियो फीड मुहैया कराने के लिए ‘ऑक्स आउट’ का पोर्ट भी है

Jul 27, 2017 / 06:51 pm

कमल राजपूत

portronics LED Projector

portronics LED Projector

नई दिल्ली। घरेलू डिजिटल समाधान प्रदाता पोट्रेनिक्स ने बुधवार को 100-लूमेन क्षमता का पोर्टेबल एलईडी प्रोजेक्टर ‘बीम 100’ 9,999 रुपए में लांच किया। ‘बीम 100’ मल्टीमीडिया सामग्री को 800 गुणा 480 के रेजोल्यूशन और 1000 अनुपात 1 के कंट्रास्ट रेशियो के साथ 100 इंच के स्क्रीन पर प्रोजेक्ट कर सकता है।

यह प्रोजेक्टर डीवीडी प्लेयर, माइक्रो एसडी कार्ड, यूएसबी ड्राइव, आरजीबी (एवी) एनटीएससी/पीएएल और एचडीएमआई-सक्षम डिवाइसों जैसे लैपटॉप और स्ट्रीमिंग डोंगल से कनेक्ट हो सकता है। इस डिवाइस में होम थियेटर और अन्य साउंड सिस्टम को आडियो फीड मुहैया कराने के लिए ‘ऑक्स आउट’ का पोर्ट भी है। इसके अलावा इसमें 2 वॉट का स्पीकर इनबिल्ट है।

‘बीम 100’ में इनबिल्ट फोकस और टिल्ट एडजस्टमेंट के साथ डिजिटल और ऑप्टिकल इमेज नार्मलाइजेशन सुविधा है जो स्पष्ट तस्वीरें दिखाती है। यह प्रोजेक्टर एक मल्टीफंक्शनल रिमोट के साथ आता है।

Home / Gadgets / Home Appliances / पोट्रेनिक्स ने 9,999 रुपए में एलईडी प्रोजेक्टर लांच किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो