scriptThomson ने 13490 रुपये में उतारा स्मार्ट TV, ये फीचर्स हैं खास | Thomson launched Three New Smart TVs in India | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Thomson ने 13490 रुपये में उतारा स्मार्ट TV, ये फीचर्स हैं खास

Thomson ने भारत में अपने तीन नए स्मार्ट TV लॉन्च किए हैं जिनका साइज अलग—अलग है

Apr 13, 2018 / 10:40 am

Anil Kumar

Thomson TV

लगातार बढ़ते भारतीय टीवी TV मार्केट को देखते हुए टेक्निकलर एसए फ्रांस के स्वामित्व वाली Thomson ने बिजनेस फ्रांस के साथ मिलकर भारत में एक इवेंट के दौरान अपने तीन नए स्मार्ट TVs लॉन्च किए हैं। इनमें 32 इंच स्मार्ट (32M3277), 40 इंच स्मार्ट (40TM4099) और 43 इंच UHD 4K (43TM4377) टेलीविजन शामिल है। कंपनी ने इनको क्रमश: 13,490 रुपये, 19,990 रुपये और 27,999 रुपये रखी है। इन टेलीविजन्स को SPPL के साथ साझेदारी में मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत में ही बनाया गया है। इन टीवीज को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इन टीवी की पहली फ्लैश सेल की शुरुआत 13 अप्रैल को दोपर 12 बजे से की जा रही है।


Thomson 43 UHD 4K स्मार्ट Tv में डिफॉल्ट APK Gmail, YouTube, Twitter , Facebook और Netflix दिए गए हैं। ये टीवी एंड्रॉयड 4.4.4.0 ओएस पर काम करते है। इन टीवी में किसी भी एप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें 3840 x 2160 UHD 4K HDR रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बेहतर ऑडियो के लिए यूजर्स को 10W के दो स्पीकर्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने इस टीवी में इसमें CA53 डुअल कोर 1.4GHz CPU और Mali-T720 GPU के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी है। थॉमसन के टीवी मिराकास्ट को भी सपोर्ट करते है। इसके अलावा इसमें Wi-Fi, HDMI, USB, SD कार्ड, इथरनेट और हेडफोन जैक का भी सपोर्ट दिया गया है। इन टीवी में अलग-अलग डिस्प्ले की खूबियों के अलावा कई सारे फीचर्स समान ही हैं।


इन टीवी की लॉन्चिंग के मौके पर टेक्नीकलर फ्रांस के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और लाइसेंसिंग प्रमुख क्लैरे विलेनेयुव ने कहा की टेक्नीकलर भारत में थॉमसन की मौजूदगी को डेवलप करने के लिए SPPL के साथ एक रणनीतिक साझेदार के रूप में लंबी अवधि के लिए लाइसेंस करार करके गर्व महसूस कर रहा है। इस दौरान थॉमसन के भारतीय ब्रांड लाइसेंसी सुपर प्लासट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सिंह मारवाह ने कहा की हम थॉमसन जैसे ग्लोबल ब्रांड के साथ साझेदारी करके खुशी महसूस कर रहे हैं। इसमें मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना, रोजगार के मौके पैदा करना और भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान करना एसपीपीएल की कोशिश और प्रतिबद्धता है।

Home / Gadgets / Home Appliances / Thomson ने 13490 रुपये में उतारा स्मार्ट TV, ये फीचर्स हैं खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो