होम अप्लाएंसेज

WebCam के साथ Thomson का नया Smart TV होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

WebCam के साथ Thomson Smart TV होगा लॉन्च
Flipkart पर Thomson TV पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट
 
 

Jun 09, 2020 / 04:18 pm

Pratima Tripathi

Thomson Smart TV Launch With WebCam, Price, Features

नई दिल्ली। बजट स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनी Thomson भारत में जल्द ही अपने नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर सकता है। नए Thomson TV की खासियत ये होगी कि वो वेब कैमरा ( Smart TV with WebCam ) से लैस होगा। दरअसल, कंपनी ने स्मार्ट टीवी ( Thomson Smart TV ) को वेब कैमरा के साथ पेश करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इन दिनों बच्चे ऑनलाइन ही स्मार्ट क्लासेज ले रहे हैं। Thomson स्मार्ट टीवी में Web Cam को इंटिग्रेट ( Camera TV ) करने से यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर ऑनलाइन क्लास लेने और वीडियो कॉल एक्सेस करने में मदद मिलेगी। फिलहाल टीवी के फीचर्स ( Thomson Smart TV Features ) व कीमत ( Thomson Smart TV Price ) का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि कई चीनी कंपनियों ने अपने स्मार्ट टीवी को पॉप-अप कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया है।

बता दें कि इन दिनों फ्लिपकार्ट पर Thomson टीवी पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर बात करें Thomson B9 Pro 80cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV को 30 फीसद फ्लैट डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असल कीमत 16,999 रुपये है। इसके अलावा इस टीवी पर 3500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा HDFC Bank, Axis Bank क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। ये स्मार्ट टीवी Netflix, Hotstar और Youtube समेत की ऐप्स को सपोर्ट करता है। टीवी Android पर रन करता है और इसमें 20 W का साउंट क्वालिटी है।

PopUp कैमरे के साथ Motorola One Fusion+ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Thomson B9 Pro 102cm (40 inch) Full HD LED Smart TV को 40 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी की वास्तविक कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, इस पर 7500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank,HDFC Bank, Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी की खासियत है कि ये Netflix, Hotstar और Youtube समेत की ऐप्स को सपोर्ट करता है। टीवी Android पर रन करता है और इसमें 20 W का साउंट क्वालिटी है।

Home / Gadgets / Home Appliances / WebCam के साथ Thomson का नया Smart TV होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.