Published: Jan 28, 2023 03:51:37 pm
Bani Kalra
नए Usha 4213 FU PTC U ऑयल रूम हीटर का डिजाइन काफी एलीगेंट है। यह आपके रूम को बेहतर लुक देने में मदद करता है।इसका डिजाइन स्लिम है और यह बहुत बड़ा भी नही लगता। इसमें हाई क्वालिटी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।
देश में इस समय सर्दी जोरों पर, सुबह और शाम की सर्दी काफी तंग करती है। ऐसे में हीटर काफी हद तक ठंड से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इस समय बाजार में तरह-तरह के रूम हीटर मौजूद हैं लेकिन वो आपकी बॉडी के लिए बहुत अच्छे साबित नहीं होते तो ऐसे में ऑयल बेस्ड रूम हीटर (Oil Filled Room Heater) सबसे अच्छे ऑप्शन के रूप में देखे जा रहे हैं ।
ये कमरे में जबरदस्त गर्माहट देते हैं और बिल्कुल भी आवाज नहीं करते हैं। इनमें 2900 वाट तक की पावर मिल रही है। मार्केट में इस समय कई ब्रांड्स इस तरह के हीटर्स का निर्माण करते हैं लेकिन उषा (USHA) ब्रांड का Usha 4213 FU PTC U मॉडल आपके लिए कई मायनों में बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.... आइये जानते हैं.