scriptTV का काम करेगी ये कांच की खिड़की, घर या ऑफिस कहीं भी लगाएं | window will turn into transparent TV | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

TV का काम करेगी ये कांच की खिड़की, घर या ऑफिस कहीं भी लगाएं

अब कांच की ऐसी खिड़की आ रही है जो TV में बदल जाएगी तथा इसें घर या ऑफिस में कहीं भी लगा सकते हैं

जयपुरFeb 23, 2016 / 09:58 am

Anil Kumar

Smart window

Smart window

नई दिल्ली। अब मार्केट में कांच की ऐसी खिड़कियां आ रही है जो TV का काम करेंगी। टेलीविजन में बदल जाने वाली इन खिड़कियों को घर या ऑफिस कहीं भी लगवाया जा सकता सकता है। इसके चलते माना जा रहा है कि आने वाले समय में लोगों को टीवी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

खिड़की ऐसे करेगी टीवी का काम
एक नए शोध के मुताबिक खिड़की या कांच की दूसरी वस्तुएं बड़े थर्मोस्टेट (तापमान नियंत्रित करने का स्वचालित उपकरण) या बड़ी टीवी की तरह काम कर सकती हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के एसोसिएट प्रोफेसर और इस शोध के प्रमुख केनेथ चाउ ने कहा कि इंजीनियर धातुओं की व्यापकता बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं ताकि इस डिस्पले तकनीक के लिए उपयोग कर सकें।


आम खिड़की बनेगी स्मार्ट
शोधकर्ताओं के मुताबिक संभावित इलेक्ट्रानिक क्षमताओं को एकीकृत कर आम खिड़की को स्मार्ट बनाने पर काम किया जा रहा है। इसके बाद आने वाले समय में टीवी का काम करने वाली ये खिड़कियां बाजार में उपलब्ध होंगी।

Home / Gadgets / Home Appliances / TV का काम करेगी ये कांच की खिड़की, घर या ऑफिस कहीं भी लगाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो