होम अप्लाएंसेज

Xiaomi ने पॉकेट हॉट वाटर डिस्पेंसर किया लॉन्च, कीमत 2,100 रुपये

Morfun Pocket Hot Water Dispenser लॉन्च
Pocket Hot Water Dispenser पर मिल रहा डिस्काउंट
2,100 रुपये है Xiaomi Pocket Hot Water Dispenser की कीमत

नई दिल्लीJun 15, 2020 / 06:26 pm

Pratima Tripathi

Xiaomi launch Pocket Hot Water Dispenser, Price, Features

नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Xiaomi ने कोरोनावायरस के बीच लोगों को गरम पानी पीने के लिए एक नया वाटर हीटर डिस्पेंसर लॉन्च किया है। इसका नाम Morfun Pocket Hot Water Dispenser है और इसकी कीमत 199 चीनी युआन (करीब 2,100 रुपये) रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो आज यानी 15 से 18 जून के बीच डिस्काउंट के तहत इसे 199 चीनी युआन में बेचा जाएगा।

Morfun Pocket Hot Water Dispenser का डाइमेंशन 117x62x190 मिलीमीटर है। यानी इसे आप किसी भी बैग और सूटकेस में आसानी से रख सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो इस वाटर हीटर में नॉन-थर्मल बाइल बॉइलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से आप पानी को सिर्फ 4 सेकंड में उबल सकते हैं।

43-inch वाले इस शानदार Smart TV की कल सेल, जानिए ऑफर्स

Pocket Hot Water Dispenser में टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 45°C, 60°C, 85°C, और 100°C के साथ 5 टेम्परेचर सेटिंग्स दिए गए है। यानी आप इसमें पानी के हिसाब से टेम्परेचर सेट कर सकते हैं। वाटर डिस्पेन्सिंग के लिए 120ml, 250ml, 360ml और 500ml का ऑप्शन दिया गया है। इसकी खासियत है कि ये एक पोर्टेबल डिवाइस है और इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं।

गौरतलब है कि जल्द ही Redmi 9A को पेश किया जाना है। इस बीच स्मार्टफोन ( Redmi 9A Features Leak ) को US Federal Communications Commission (FCC) पर मॉडल नंबर M2006C3LG के साथ देखा गया है। FCC के मुताबिक, पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,900 एमएएच की दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा खबर है कि मॉडल नंबर M2006C3LG स्मार्टफोन मीयूआई 12 पर काम करेगा और डुअल सिम को सपोर्ट करेगा। साथ ही ये स्मार्टफोन सिंगल बैंड, 4जी एलटीई और 2.4जी वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ हो सकता है। एक अन्य रिपोर्ट की माने तो इस स्मार्टफोन की हाइट 164.85 एमएम, चौड़ाई 77.07 एमएम हो सकती है और पूरा वजन 175 ग्राम का होगा। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए मल्टी रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Home / Gadgets / Home Appliances / Xiaomi ने पॉकेट हॉट वाटर डिस्पेंसर किया लॉन्च, कीमत 2,100 रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.