scriptघर के दीवारों को दें नया रंग | Give the new color walls of the house | Patrika News
होम एंड गार्डन

घर के दीवारों को दें नया रंग

किड्स रूम की दीवारों पर रंगों के कुछ नए प्रयोग किए जा सकते हैं। कुछ टिप्स-

May 18, 2015 / 12:28 pm

सुधा वर्मा

home

home

बच्चों के स्टडी रूम में चॉकबोर्ड कैलेंडर बनवाया जा सकता है। कैलेंडर की दीवार को डार्क रखें और अन्य दीवारों को लाइट।
आजकल एक और पैटर्न स्टडी रूम में काफी प्रचलित है और यह है विंटेज बुक प्रिंट। आप चाहें तो इसके वॉलपेपर दीवारों पर लगवा सकती हैं। इससे कमरे में अध्ययन का माहौल बनता है।

इसके अलावा किड्स रूम की दीवारों को सजाने के लिए आप पुराने इन्विटेशन काड्र्स और ग्रीटिंग काड्र्स आदि का भी उपयोग कर सकती हैं। साथ ही पिछली क्लास में इस्तेमाल हो चुके एटलस, मैप्स और चाट्र्स की मदद से भी दीवारों को सजाया जा सकता है, जिससे पढ़ाई में भी मदद मिले।

Home / Home & Garden / घर के दीवारों को दें नया रंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो