scriptइस बार अबूझ सावा आखा तीज (अक्षय तृतीया) पर भी नहीं होंगी शादियां | No marriage on Akshaya Tritiya (Akha Teej) in 2016 due to Shukra Asta | Patrika News
राशिफल

इस बार अबूझ सावा आखा तीज (अक्षय तृतीया) पर भी नहीं होंगी शादियां

इस साल जो लोग अपने
लड़के-लड़कियों का विवाह करने के लिए सोच रहे हैं, वे पूरी तरह से गौर कर
लें। उन्हें शुभ मुहूर्त के लिए इंतजार करना पड़ सकता है

Jan 10, 2016 / 12:20 pm

सुनील शर्मा

indian hindu marriage

indian hindu marriage

इस साल जो लोग अपने लड़के-लड़कियों का विवाह करने के लिए सोच रहे हैं, वे पूरी तरह से गौर कर लें। उन्हें शुभ मुहूर्त के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि, वर्ष 2016 में वैवाहिक मुहूर्त केवल 38 दिन ही बन रहे हैं।

आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में मई और जून का महीना पूरी तरह से शादी-विवाह के सीजन के रूप में माना जाता है, लेकिन इस बार इन दोनों महीनों में एक दिन भी शहनाई नहीं गूंजेगी। क्योंकि, दो मई को ही शुक्र अस्त हो जाएगा। पंडितों के अनुसार यह ग्रह पति-पत्नी के रिश्ते में सामंजस्य का योग बनाता है, जिसके अस्त होने के कारण ही एक भी दिन वैवाहिक मुहूर्त नहीं है।

2 जुलाई को उदित होगा शुक्र

अक्षय तृतीया तिथि को अबूझ मुहूर्त के रूप में माना जाता है, जो 9 मई को है। पं. यदुवंशमणि त्रिपाठी के अनुसार इस साल वैवाहिक शुभ मुहूर्त में सबसे अधिक असर शुक्र के अस्त का पड़ रहा है। जो दो मई को अस्त होकर जो जुलाई को उदित होगा। एेसी स्थिति में एेसा पहली बार हो रहा है, जब अक्षय तृतीया के दिन वैवाहिक मुहूर्त नहीं रहेगा।

वैवाहिक मुहूर्त एक नजर में

जनवरी : 15, 20, 21, 25, 27, 28, 29, 31
फरवरी : 2, 4, 5, 6, 12, 13, 16, 17, 22, 24, 25, 27 और 29
मार्च : 1, 2, 4, 10 तारीख। फिर लग जाएगा होलाष्टक।
अप्रैल : 17 और 20
मई-जून : एक भी नहीं
जुलाई : 9, 10, 11 तारीख। फिर शुरू हो जाएगा चातुर्मास।
नवंबर : 24, 25, 30
दिसंबर : 9, 12, 13 तारीख। फिर लग जाएगा खरमास।


Home / Astrology and Spirituality / Horoscope / इस बार अबूझ सावा आखा तीज (अक्षय तृतीया) पर भी नहीं होंगी शादियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो