scriptहनुमान जयंतीः आज अपने नाम अनुसार करें ये उपाय, हनुमान जी बदल देंगे भाग्य की रेखा | Shri Hanuman Jayanti : Zodiac Measures in hindi | Patrika News
राशिफल

हनुमान जयंतीः आज अपने नाम अनुसार करें ये उपाय, हनुमान जी बदल देंगे भाग्य की रेखा

इस उपाय से जीवन की परेशानियां हो जाएगी खत्म

Apr 08, 2020 / 09:38 am

Shyam

हनुमान जयंतीः आज अपने नाम अनुसार करें ये उपाय, हनुमान जी बदल देंगे भाग्य की रेखा

हनुमान जयंतीः आज अपने नाम अनुसार करें ये उपाय, हनुमान जी बदल देंगे भाग्य की रेखा

आज 8 अप्रैल बुधवार को हनुमान जयंती का पावन दिन है। अगर किसी के जीवन में परेशानियां चल रही हो तो आज के दिन अपने नाम अक्षर एवं राशि के अनुसार अपने घर पर ही ये अचूक उपाय को एक बार आजमाकर देखें। हनुमान जी की कृपा से सभी राशि के जातकों के भाग्य की रेखा बदल जाएगी। इस उपाय को आज हनुमान जयंती के दिन कभी भी किया जा सकता है।

हनुमान जयंतीः आज अपने नाम अनुसार करें ये उपाय, हनुमान जी बदल देंगे भाग्य की रेखा

1- हनुमान जयंती के दिन मेष राशि के जातक एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें एवं हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाने के बाद गरीब बच्चों में भी प्रसाद बांटें।

2- हनुमान जयंती के दिन वृषभ राशि के जातक श्रीरामचरित मानस के सुंदर कांड का पाठ करने के बाद हनुमान जी को मीठी रोटी का भोग लगाकर बंदरों को खिला दें।

हनुमान जयंतीः आज शाम अपने घर पर ही करें ये उपाय

3- हनुमान जयंती के दिन मिथुन राशि के जातक श्रीरामचरित मानस के अरण्य कांड का पाठ कर बजरंगबली को 5 पान का भोग लगाकर गाय माता को खिला दें।

4- हनुमान जयंती के दिन कर्क राशि के जातक पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करने के बाद हनुमान जी को पीले फूल चढ़ाकर बाद में वे फूल बहते जल में प्रवाहित कर दें।

हनुमान जयंतीः आज अपने नाम अनुसार करें ये उपाय, हनुमान जी बदल देंगे भाग्य की रेखा

5- हनुमान जयंती के दिन कर्क राशि के जातक श्रीरामचरित मानस के बाल कांड का पाठ करने के बाद हनुमान जी को गुड़ से बनी मीठी रोटी का भोग लगाएं एवं बाद में उस रोटी को किसी भिखारी को खिला दें।

6- हनुमान जयंती के दिन कन्या राशि के जातक हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हनुमान मंदिर जाकर शुद्ध घी के 6 दीपक जलाएं एवं श्रीरामचरित मानस के लंका कांड का पाठ करें।

हनुमान जयंती 8 अप्रैल : अपने घर में ही इस शुभ मुहूर्त में ऐसे करें हनुमान लला का पूजन

7- हनुमान जयंती के दिन तुला राशि के जातक श्रीरामचरित मानस के बाल कांड का पाठ करने के बाद हनुमान जी को खीर का भोग लगाएं एवं गरीब बच्चों को भी खीर खिलाएं।

8- हनुमान जयंती के दिन वृश्चिक राशि के जातक हनुमान अष्टक का पाठ करने के बाद चावल, गुड़ का भोग लगाकर गाय को खिला दें।

हनुमान जयंतीः आज अपने नाम अनुसार करें ये उपाय, हनुमान जी बदल देंगे भाग्य की रेखा

9- हनुमान जयंती के दिन धनु राशि के जातक श्रीरामचरित मानस के अयोध्या कांड का पाठ करने के बाद हनुमान जी को शहद का भोग लगाकर स्वयं उसे प्रसाद के रूप में खा लें।

10- हनुमान जयंती के दिन मकर राशि के जातक श्रीरामचरित मानस के किष्किन्धा कांड का पाठ करने के बाद हनुमानजी को मसूर का भोग लगाकर उसे मछलियों को खिलाने से सुख समृद्धि में वृद्धि होने लगेगी।

हनुमान जयंतीः आज अपने नाम अनुसार करें ये उपाय, हनुमान जी बदल देंगे भाग्य की रेखा

11- हनुमान जयंती के दिन कुम्भ राशि के जातक श्रीरामचरित मानस के उत्तर कांड का पाठ करने के बाद हनुमानजी को मीठी रोटी का भोग लगाकर बाद में उसे भैसों को खिला दें।

12- हनुमान जयंती के दिन मीन राशि के जातक हनुमंत बाहुक का पाठ करने के पहले हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा अपने हाथों से चढ़ाएं।

********************

Home / Astrology and Spirituality / Horoscope / हनुमान जयंतीः आज अपने नाम अनुसार करें ये उपाय, हनुमान जी बदल देंगे भाग्य की रेखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो