scriptहोशंगाबाद सर्किल के १ लाख उपभोक्ताओं से होगी नए टैरिफ से वसूली, इस महीने आएंगे ज्यादा बिल | 1 lakh consumers of Hoshangabad Circle to be charged new tariff.. | Patrika News
होशंगाबाद

होशंगाबाद सर्किल के १ लाख उपभोक्ताओं से होगी नए टैरिफ से वसूली, इस महीने आएंगे ज्यादा बिल

मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा के बाद बिजली कंपनी को नहीं मिले आदेश-१५० यूनिट तक बिजली जलाने वालों पर भी आएगा आर्थिक बोझ

होशंगाबादSep 06, 2019 / 05:43 pm

Rahul Saran

मोमबत्ती के उजाले में एफआईआर लिखेगी सतना पुलिस

मोमबत्ती के उजाले में एफआईआर लिखेगी सतना पुलिस

राहुल शरण, होशंगाबाद। इंदिरा गृह ज्योति योजना की तय श्रेणी में आने वाले बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने बिजली बिल पर शासन की सब्सिडी नहीं मिल पाएगी। योजना की तय कैटेगरी में शामिल होशंगाबाद और हरदा जिले के १ लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को इस बार ज्यादा बिल चुकाना पड़ सकता है। बिजली कंपनी की इन उपभोक्ताओं को नए टैरिफ के हिसाब से बिल थमाने की योजना है। इन उपभोक्ताओं के बिलों में पिछले बिल की अपेक्षा ७ से ८ प्रतिशत की वृद्धि होना तय है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अगस्त के पहले पखवाड़े में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए जो घोषणा की थी उसका आदेश अब तक बिजली कंपनी के पास नहीं आया है और उसी का फायदा लेने के लिए बिजली कंपनी ने नए टैरिफ से उपभोक्ताओं से बिल वसूली की तैयारी कर ली है।
—–
यह है सीएम की घोषणा
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने १७ अगस्त को घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए घोषणा की थी। सीएम की घोषणा के मुताबिक १०० यूनिट जलाने पर १०० रुपए, १२५ यूनिट जलाने पर २४३ रुपए, १५० यूनिट तक जलाने पर ३८५ रुपए और १५० से २०० यूनिट जलाने पर १५०० रुपए बिल देना होगा। पहले संबल योजना में शामिल हितग्राहियों को २०० रुपए ही बिजली बिल देना पड़ता था।
इस योजना को खत्म कर दिया गया है।

बिजली उपभोक्ताओं पर नजर
होशंगाबाद जिला
०-१०० यूनिट वाले-८३ हजार ११६ उपभोक्ता
१०१ से २०० यूनिट वाले-३० हजार ७५१ उपभोक्ता
हरदा जिला
०-१०० यूनिट वाले-२० हजार ९६४ उपभोक्ता
१०१ से २०० यूनिट वाले-१६ हजार २६१ उपभोक्ता
——
यह है पुराना टैरिफ
०-५० यूनिट तक- ३.८५ रुपए
५१-१०० यूनिट तक-४.७० रुपए
१०१-३०० यूनिट तक-६.०० रुपए
३०० यूनिट से ज्यादा-६.३० रुपए
—-
अब इस टैरिफ से आएंगे नए बिल
०-३० यूनिट तक-३.२५ रुपए
३१-५० यूनिट तक-४.०५ रुपए
५१-१५० यूनिट तक-४.९५ रुपए
१५१-३०० यूनिट तक-६.३६ रुपए
३०० यूनिट से ज्यादा-६.५० रुपए
——
इनका कहना है
बिजली उपभोक्ताअभी तक शासन की तरफ से आदेश नहीं आए हैं। इन परिस्थितियों में अभी सभी उपभोक्ताओं को नए टैरिफ के हिसाब से ही बिजली बिल बनाकर भेजे जाएंगे।
डीबी ठाकरे, जीएम मप्रमक्षेविविकं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो