scriptGOOD NEWS : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के बेहद काम की खबर | 10 discount on instant booking of empty berth 4 hours ahead train time | Patrika News
होशंगाबाद

GOOD NEWS : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के बेहद काम की खबर

ट्रेन समय से चार घंटे पहले खाली बर्थ की तत्काल बुकिंग पर मिलेगी 10 फीसदी छूट

होशंगाबादJan 23, 2021 / 12:23 pm

sandeep nayak

Daily train passengers - दैनिक रेलयात्री परेशान, रोजी रोटी का संकट

Daily train passengers – दैनिक रेलयात्री परेशान, रोजी रोटी का संकट

इटारसी/ ट्रेन से सफर करने से चार घंटे पहले रेलवे ने खाली टिकटों की तत्काल बुकिंग पर 10 फीसदी डिस्काउंट देने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के अनुसार कोराना संकट की वजह से ट्रेनों में अब भी सीटें खाली जा रही हैं। इसलिए घाटे से बचने रेलवे यात्रियों को किराए में छूट दे रही है, ताकि यात्रियों के लिएयात्रा में सुविधा मिले और सीटें भी खाली नहीं जाएं। साथ ही रेलवे को आय भी हो।
अधिकारियों के अनुसार अभी किसी ट्रेन के छूटने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले एक चार्ट तैयार होता है। इसके बाद भी रेलवे के पास बर्थ खाली है, तो वो उस पर छूट देंगे। इसका फायदा ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तक लिए गए टिकट पर मिलेगा। बशर्ते ये टिकट आधा घंटे पहले ही ऑनलाइन या काउंटर से लिया हो, तो यात्री को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
इस तरह मिलेगा लाभ
– 10 प्रतिशत की छूट पहला चार्ट बनने के बाद आखिरी टिकट के बेसिक फेयर पर मिलेगी।
– रिजर्वेशन, सुपरफास्ट चार्ज और सर्विस टैक्स में कोई छूट नहीं मिलेगा। यात्री को इसे चुकाना होगा।
– 10 प्रतिशत का डिस्काउंट उन खाली सीटों पर भी मिलेगा, जिसे टीटीई अलॉट करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो