scriptइस जंक्शन पर 12 ट्रेनों को मिलेगा अस्थायी हॉल्ट | 12 trains will get temporary halt at itarsi junction | Patrika News
होशंगाबाद

इस जंक्शन पर 12 ट्रेनों को मिलेगा अस्थायी हॉल्ट

नवरात्र मेले के दौरान एक महिने तक विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेन

होशंगाबादAug 08, 2019 / 11:31 pm

sandeep nayak

rajasthan news

Bhopal-Bilaspur train to reach Bina from Damoh six hours

इटारसी। नवरात्र के दौरान ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने नवरात्र के दौरान आयोजित होने वाले नवरात्र मेले के लिए विंध्याचल स्टेशन पर एक दर्जन ट्रेनों का अस्थायी हॉल्ट देने की घोषणा की है। रेलवे के निर्देश के तहत इटारसी पर हॉल्ट लेने के बाद ये ट्रेन २९ सितंबर से ११ अक्टूबर तक उप्र के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल स्टेशन पर रुकेगी। दोनों दिशाओं की ओर से आने वाली ये ट्रेन एक मिनट के लिए विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी।
ट्रेन नंबर नाम
12295 सिकंदराबाद-पटना संघमित्रा एक्सप्रेस
12296 पटना-सिकंदराबाद संघमित्रा एक्सप्रेस
12141 एलटीटी-पटना एक्सप्रेस
12142 पटना-एलटीटी एक्सप्रेस
12335 एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस
12336 भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
15646 एलटीटी-गौहाटी एक्सप्रेस
15645 गौहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस
15648 एलटीटी-गौहाटी एक्सप्रेस
15647 गौहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस
12168 मंडुआडीह-एलटीटी एक्सप्रेस
12167 एलटीटी-मंडुआडीह एक्सप्रेस
बुधवार रात की मंगला एक्सप्रेस गुरूवार दोपहर पहुंची इटारसी
इटारसी। ट्रेनों के देरी से आने का क्रम गुरूवार को भी जारी रहा। ट्रेनों के देरी से पहुंचने आ आलम यह था कि बुधवार रात 12 बजकर 55 मिनट पर आने वाली १२६१७ मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस गुरूवार दोपहर १२ बजकर ९ मिनट पर इटारसी आई। वहीं गुरुवार शाम 5 बजकर ३० मिनट पर आने वाली १२७७९ एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह ६ बजकर ३९ मिनट पर इटारसी आने की संभावना है। ट्रेनों के देरी से आने की वजह से स्टेशन पर यात्री खासे परेशान रहे। यही कारण है कि स्टेशन के प्रतीक्षालयों में भी गहमा-गहमी रही।

Home / Hoshangabad / इस जंक्शन पर 12 ट्रेनों को मिलेगा अस्थायी हॉल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो