script171 करोड़ के प्लांट में फिल्टर होगा नालों का पानी, कृषकों और कारखानों को बेचेगी नपा | 171 crore plant will be filtered to sell the drainage water, the farme | Patrika News
होशंगाबाद

171 करोड़ के प्लांट में फिल्टर होगा नालों का पानी, कृषकों और कारखानों को बेचेगी नपा

प्रदूषण से नर्मदा को मिलेगी मुक्ति, शहर में बनाए जा रहे पांच पंपिंग स्टेशन, २६२ किमी बिछाएंगे पाइपलाइन
 

होशंगाबादMay 23, 2019 / 09:04 pm

Manoj Kundoo

Harvest damage

Rainfall of 10 mm in 24 hours

होशंगाबाद
नालियों का गंदा पानी साफ करके नपा अब खेती-किसानी के लिए कृषकों और कारखानों को बेचेगी। इससे नपा की आय तो बढ़ेगी ही नर्मदा में सीधे मिलने वाले नालों से होने वाले प्रदूषण को भी रोका जा सकेगा। नर्मदा प्रदूषण मुक्ति के तहत बनाए जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के काम पर १७१ करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह काम दिसंबर २०२० तक पूरा होगा। फिलहाल शहर के चार स्थानों पर पांच पंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जिनसे नालों का पानी पंप के जरिए पाइपलाइन से होते हुए फिल्टर प्लांट आदमगढ़ पहुंचाया जाएगा। यहां पानी फिल्टर करने के बाद सिंचाई, निर्माण व कारखानों के बॉयलरों में सप्लाई किया जाएगा।
————–
यहां बन रहे पंपिंग स्टेशन- शहर में चार स्थानों पर पांच पंपिंग स्टेशन बनेंगे। भीलपुरा में दो और मालाखेड़ी, बंगाली कॉलोनी व एसपीएम पुलिया में एक-एक पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। आदमगढ़ और मालाखेडी में बाउंड्रीवाल का काम शुरू हो चुका है।
————–
२६२ किमी पाइपलाइन और ३७ हजार चैंबर बनेंगे- योजना के तहत शहर को पांच जोन में बांटा गया है। पंपिंग स्टेशन और इसके बाद आदमगढ़ फिल्टर प्लांट तक नालों का पानी पहुंचाने के लिए २६२ किमी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। शहर भर में ३७ हजार सफाई के लिए चैंबर बनेंगे।
————–
जीपीएस से लीकेज का लगेगा पता- निर्माण का ठेका दिसंबर २०१८ में इजराइल की ताहल ग्रुप को दिया गया था। कंपनी डोर-टू-डोर सर्वे करा चुकी है। कंपनी के पास अत्याधुनिक उपकरण हैं, जिनसे पाइपलाइन में लीकेज का जीपीएस लाइन स्केनर से जमीन के अंदर पाइपलाइन की स्थिति का पता लगाया जा सकता है।
———
प्रतिदिन २४ एमएलडी पानी होगा फिल्टर- नालों के पानी को फिल्टर करने से नपा को प्रतिदिन २४ एमएलडी पानी मिलेगा। नपा अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि वर्धमान, अभीषेक कंपनियों में बॉयलर लगे हैं, उन्हें ३० प्रतिशत पानी लेना अनिवार्य है। इसके अलावा बचा हुआ पानी किसानों को खेती-किसानी, नपा व शहर में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए दिए जाएगा। हालांकि अभी पानी कितने में बेचेंगे यह राज्य शासन तय करेगी। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और पंपिंग स्टेशनों के आसपास पांच हजार नीम, पीपल, बरगद के पौधे लगाए जाएंगे। यहां भी इसी पानी से सिंचाई होगी।
———
इनका कहना है…
आदमगढ़ में फिल्टर प्लांट और मालाखेडी में पंपिंग स्टेशन का काम शुरू किया गया है। नालों का पानी फिल्टर होने से नर्मदा में होने वाले प्रदूषण को रोका जा सकेगा। पानी बेचने से नपा की आय भी बढ़ेगी।
-अखिलेश खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष होशंगाबाद।

Home / Hoshangabad / 171 करोड़ के प्लांट में फिल्टर होगा नालों का पानी, कृषकों और कारखानों को बेचेगी नपा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो