script2.85 करोड़ में भी नही बदली इन स्कूलों की सूरत | 2.85 crore has not changed in the condition of these schools | Patrika News
होशंगाबाद

2.85 करोड़ में भी नही बदली इन स्कूलों की सूरत

स्कूलों में पुताई व मरम्मत का काम पूरा करने के निर्देश

होशंगाबादMay 17, 2018 / 04:14 pm

poonam soni

school
राजेन्द्र परिहार/होशंगाबाद. शासकीय स्कूलों में पुताई सहित मरम्मत संबंधी कार्य के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने होशंगाबाद और बैतूल जिलों के लिए २ करोड़ ८५ लाख ७५ हजार रुपए की राशि जारी की थी। इससे १५ मई तक स्कूलों में पुताई व मरम्मत का काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। लेकिन होशंगाबाद के ३९९ प्राथमिक व १९० माध्यमिक स्कूलों में काम नहीं हुआ हैं। वहीं बैतूल जिले के १,४२९ प्राथमिक स्कूल व ६१५ माध्यमिक स्कूलों में काम होना है। राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक लोकेश कुमार जाटव ने तीन दिन में काम पूरा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों ने अभी तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है ऐसी स्थिति में संबंधित डीपीसी व इंजीनियर के मई माह के वेतन से तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। नर्मदापुरम संभाग में हरदा जिले से जानकारी अपलोड नहीं की है।

कमरों के अनुसार जारी हुई थी राशि : राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल भवन में कमरों की संख्या के अनुसार जारी हुई थी राशि। तीन कमरों के भवन के लिए ५ हजार व इससे अधिक कमरे होने पर १० हजार रुपए दिए गए हैं। केन्द्र की मंशा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर स्कूलों में सभी जरूरी काम पूरे हो जाए। यही कारण है कि तीन दिन में पालन प्रतिवेदन मांगा गया है।
1.प्रधानपाठकों को शेष स्कूलों में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी बीआरसी से काम नहीं करने वाले स्कूलों के संबंध में जानकारी बुलाई है।
एसएस पटेल, डीपीसी
होशंगाबाद
कुल प्राथमिक शाला – ११४१
पुताई का काम हुआ – ७४२
शेष शालाएं – ३९९
कुल माध्यमिक शालाएं – ५४३
पुताई का काम हुआ – ३५३
शेष शालाएं – १९०
बैतूल
कुल प्राथमिक शाला – १९८७
पुताई का काम हुआ – ५५८
शेष शालाएं – १४२९
कुल माध्यमिक शालाएं – ८७२
पुताई का काम हुआ – २५७
शेष शालाएं – ६१५

Home / Hoshangabad / 2.85 करोड़ में भी नही बदली इन स्कूलों की सूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो