scriptतीन स्थानों से 22 लीटर शराब, 330 किलो महुआ लाहन जब्त | 22 liters of liquor, 330 kg of Mahua laden seized from three places | Patrika News
होशंगाबाद

तीन स्थानों से 22 लीटर शराब, 330 किलो महुआ लाहन जब्त

टीम ने बाबई, सोहागपुर और सुखतवा में 10 प्रकरण कायम कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया

होशंगाबादSep 27, 2018 / 06:28 pm

govind chouhan

patrika

तीन स्थानों से 22 लीटर शराब, 330 किलो महुआ लाहन जब्त

होशंगाबाद. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की टीम व्दारा लगातार छापेमारी कर अवैध शराब के अड्डों को नष्ट किया जा रहा है। बुधवार सुबह टीम ने बाबई, सोहागपुर और सुखतवा में 67 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची शराब तथा 510 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर 10 प्रकरण कायम कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 3 प्रकरणों में विवेचना की जा रही है। जब्त शराब व सामग्री की कीमत करीब 25 हजार रुपए है। महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया। कुल सात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। इस दौरान भट्टियों को भी तोड़ा गया। सोहागपुर में चार प्रकरण बनाए सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन ने बताया कि बुधवार सुबह सोहागपुर की बंगाली कॉलोनी नया खेड़ा में की गई छापेमारी में 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें पुष्पा बाई पति गोपाल बंगाली से 5 लीटर एवं शिवादशी पति सुबोध वर से 4 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ-साथ लावारिस अवस्था में रखे गए 150 किलो ग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

रात में दो जगह की कार्रवाई
आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार रात को शहर के मछली बाजार में नाले के पास से लावारिस रखे 150 किलो महुआ लाहन को जब्त किया है। इसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। इसके साथ ही बंगाली कॉलोनी के सिकलिकर मोहल्ले में आरोपी गोपाल सिकलिकर से लेकर देशी शराब के 14 क्वार्टर जब्त कर केस दर्ज किया है। आबकारी टीम ने ईदगाह, भीलपुरा, मदारवाड़ा, बंगाली कॉलोनी, ग्वालटोली, मछली बाजार क्षेत्रों में सघन गस्त एवं तलाशी की कार्रवाई की गई।

बाबई में भी चार आरोपियों पर कार्रवाई
बाबई क्षेत्र में 4 आरोपियों से 13 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 180 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। आरोपी गुरिया बाई पत्नी छोटेलाल कुचबंदिर्या, गुनगुन पत्नी जगराम कुचबंदिया ,श्यामा बाई पत्नी श्यामलाल कुचबंदिया सभी निवासी बाबई के खिलाफ प्रकरण बनाए गए हैं। साथ ही बाबई नाला किनारे से लावारिस हालत में भी अवैध शराब बरामद की गई। इसी तरह सुखतवा में भी अवैध शराब जब्त कर दो प्रकरण बनाए गए।

Home / Hoshangabad / तीन स्थानों से 22 लीटर शराब, 330 किलो महुआ लाहन जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो