scriptढाई लाख किसान, 25 हजार भी नहीं कराते मिट्टी परीक्षण | 25 thousand farmers do not soil test | Patrika News
होशंगाबाद

ढाई लाख किसान, 25 हजार भी नहीं कराते मिट्टी परीक्षण

खेती की मिट्टी की प्रकृति बताने लिए कृषि विभाग ने किसानों को लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाकर दिए हैं।

होशंगाबादSep 21, 2019 / 01:31 pm

poonam soni

ढाई लाख किसान, 25 हजार भी नहीं कराते मिट्टी परीक्षण

ढाई लाख किसान, 25 हजार भी नहीं कराते मिट्टी परीक्षण

होशंगाबाद/ खेती की मिट्टी की प्रकृति बताने लिए कृषि विभाग ने किसानों को लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाकर दिए हैं। जिसमें खेतों के हिसाब से फर्टिलाइजरों का उपयोग करने की जानकारी दी गई है लेकिन 10 फीसदी किसान भी इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं। कृषि विभाग के जारी किए गए वह कार्ड किसानों के घरों में धूल खा रहे हैं। जिले में करीब 2 लाख 50 हजार किसान हैं। जिनके लिए कार्ड जारी किए गए हैं। जो हर साल टारगेट के आधार पर जारी होते हैं।
एक नजर में रकबा
जिले का कुल रकबा 3 लाख 10 हजार
जिले में किसान 2.50 लाख
खरीफ की बुआई करीब 2.10 लाख हेक्टेयर
धान की बुआई करीब 1.50 लाख हेक्टेयर
मक्का की बुआई करीब 63 हजार हेक्टेयर
सोयाबीन की बुआई करीब 76 हजार हेक्टेयर
जिले की मिट्टी की प्रकृति
जिले की मिट्टी में जिंक और सल्फर की कमी है। इसके अलावा बोरॉन, नाइट्रोजन, फास्फोरस पोटास तत्व भी कम है। मिट्टी में तत्वों की कमी बढ़ाने किसानों को किन खादों की जरूरत इसकी जानकारी मृदा स्वास्थ्य कार्डों में दर्ज की जाती है।
कम किसान ही मृदा का परीक्षण करवाने के लिए आते हैं
जिले में करीब ढाई लाख किसान हैं। यह बात सही है कि कम किसान मृदा परीक्षण के लिए आते हैं। किसानों को अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराने विभाग जागरुक करता रहता है।
जीतेंद्र सिंह, उप संचालक कृषि

Home / Hoshangabad / ढाई लाख किसान, 25 हजार भी नहीं कराते मिट्टी परीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो