scriptहोशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा से चोरी की गई ६ बाइक सहित अन्य सामान बरामद, आरोपी गिरफ्तार | 6 stolen bikes and other items recovered, accused arrested | Patrika News
होशंगाबाद

होशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा से चोरी की गई ६ बाइक सहित अन्य सामान बरामद, आरोपी गिरफ्तार

स्कूल में चोरी करने के दौरान सीसीटीवी में कैद हुआ था आरोपी, छह बाइक समेत करीब चार लाख रुपए का माल बरामद

होशंगाबादSep 25, 2021 / 09:38 pm

Manoj Kundoo

Crime news

Brutal murder

इटारसी
तवानगर और पथरौटा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी से तवानगर के सरकारी स्कूल में चोरी किया गया माल सहित होशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा से चोरी की गई छह बाइक जब्त की है। उल्लेखनीय है कि आरोपी तवानगर के सरकारी स्कूल में चोरी करने के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था।
एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि पथरौटा और तवानगर थाना क्षेत्र में वाहन चोरों की धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर आरोपी महेंद्र उर्फ काजू पिता रमेश कहार उम्र २२ निवासी तवानगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने सरकारी स्कूल और होशंगाबाद, बैतूल व छिंदवाड़ा से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से तवानगर के शासकीय स्कूल से चोरी किया गया लेनोवो कंपनी का लेपटॉप, कनेक्टर, कंप्यूटर कैमरा, मोबाइल और छह बाइक बरामद किया गया है। आरोपी से बरामद किए गए माल की कुल कीमत करीब ४ लाख रुपए है। मामले में एसपी ने तवानगर और पथरौटा टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।
होशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा से चोरी की गई ६ बाइक सहित अन्य सामान बरामद, आरोपी गिरफ्तार
स्कूल में चोरी करने के दौरान सीसीटीवी में कैद हुआ था आरोपी, छह बाइक समेत करीब चार लाख रुपए का माल बरामद
इटारसी
तवानगर और पथरौटा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी से तवानगर के सरकारी स्कूल में चोरी किया गया माल सहित होशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा से चोरी की गई छह बाइक जब्त की है। उल्लेखनीय है कि आरोपी तवानगर के सरकारी स्कूल में चोरी करने के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था।
एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि पथरौटा और तवानगर थाना क्षेत्र में वाहन चोरों की धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर आरोपी महेंद्र उर्फ काजू पिता रमेश कहार उम्र २२ निवासी तवानगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने सरकारी स्कूल और होशंगाबाद, बैतूल व छिंदवाड़ा से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से तवानगर के शासकीय स्कूल से चोरी किया गया लेनोवो कंपनी का लेपटॉप, कनेक्टर, कंप्यूटर कैमरा, मोबाइल और छह बाइक बरामद किया गया है। आरोपी से बरामद किए गए माल की कुल कीमत करीब ४ लाख रुपए है। मामले में एसपी ने तवानगर और पथरौटा टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।

Home / Hoshangabad / होशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा से चोरी की गई ६ बाइक सहित अन्य सामान बरामद, आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो