scriptकंसल्टेंट ने पूछा – कैसे बेहतर हो स्वास्थ्य सेवाएं, प्रबंधन ने दिया ऐसा जबाव | Atal Bihari Vajpayee Institute of Good Governance and Policy Analysis | Patrika News
होशंगाबाद

कंसल्टेंट ने पूछा – कैसे बेहतर हो स्वास्थ्य सेवाएं, प्रबंधन ने दिया ऐसा जबाव

इंस्टीट्यूट ऑफ गुड गवर्नेंस एंड पॉलिसी एनालिसिस के सलाहकार ने जिला अस्पताल में देखी व्यवस्थाएं

होशंगाबादFeb 20, 2019 / 09:47 pm

sandeep nayak

Atal Bihari Vajpayee Institute of Good Governance and Policy Analysis

कंसल्टेंट ने पूछा – कैसे बेहतर हो स्वास्थ्य सेवाएं, प्रबंधन ने दिया ऐसा जबाव

होशंगाबाद। अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ गुड गवर्नेंस एंड पॉलिसी एनालिसिस के सलाहकार डॉ. बीएस ओहरी ने बुधवार को जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डा. ओहरी ने अस्पताल में डाक्टरों, नर्सिंग स्टॉफ व अन्य कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने पूछा अस्पताल में क्या समस्या है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है। जबाव में प्रबंधन ने कहा – डाक्टर और स्टॉफ की कमी दूर हो तो स्वास्थ्य सेवाएं ओर बेहतर हो सकती हैं। उल्लेखनीय है कि इंस्टीट्यूट ऑफ गुड गवर्नेंस एंड पॉलिसी एनालिसिस के माध्यम से मप्र सरकार स्वास्थ्य विभाग में एचआर पॉलिसी और सुवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में टीम जिला अस्पताल आई थी। हालांकि मामले में टीम में शामिल अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की। टीम में शामिल मुख्य सलाहकार डा. बीएस आेहरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए क्या पॉलिसी बनाई जाए, जिससे उनकी व अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए। इसी उद्देश्य से अस्पताल का विजिट किया गया।

Home / Hoshangabad / कंसल्टेंट ने पूछा – कैसे बेहतर हो स्वास्थ्य सेवाएं, प्रबंधन ने दिया ऐसा जबाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो