scriptआईपीएल मैचों में सट्टा लगा रहे रसूखदार सटोरिए, गिरफ्तार | Began betting on IPL matches are five Stori arrested | Patrika News
होशंगाबाद

आईपीएल मैचों में सट्टा लगा रहे रसूखदार सटोरिए, गिरफ्तार

पांच सटोरी पुलिस के हत्थे चढ़े

होशंगाबादApr 17, 2019 / 02:26 pm

poonam soni

ipl

आईपीएल मैचों में सट्टा लगा रहे रसूखदार सटोरिए, गिरफ्तार

होशंगाबाद। आईपीएल मैच शुरू होने के साथ ही एक और खेल क्रिकेट के रोमांच के साथ शुरू हो जाता है। यह खेल है सट्टा बाजार का। जहां सटोरिए अलग-अलग टीम, अलग अलग खिलाडिय़ो, यहां तक कि कितने रन बनेंगे, किस बाल पर कौन आउट होगा, बोल्ड होगा कि नहीं, क्या कैच आउट होगा, रन आउट कितने होंगे…जैसे तमाम क्रिकेट बिंदुओं पर सट्टा बाजार में दांव लग रहे हैं। ऐसा ही कुछ मुखबिरों द्वारा दी गई सूचना पर बुधनी पुलिस द्वारा महेश पटेल के खेत पर 15 लाख का सट्टा पकड़ा। बुदनी के पास बने उंचाखेड़ा में बनी टपरिया की घेराबंदी की गई। पुलिस ने बीती देर रात जहां होशंगाबाद शहर के रसूखदार सटोरिए आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहें थे। जिसमें पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इसके पहले बुधवाड़ा गांव में खेत में बैठक सट्टा बुक किया गया था।
यह आरोपी पकड़ाए
सचिन उर्फ सन्नी पिता कमलेश दिवोलिया, बंजारा हिल्स मीनाक्षी चौक के पास, राजेश सैनी उर्र्फ गुरू पिता सीताराम सैनी, बजरिया, प्रकाश गुप्ता उर्फ चुटी पिता शंकरलाल गुप्ता मंगलवारा, प्रदीप पिता रमेश ंचंद्र राय इंदौर, अनील पिता सुरेश सोनेने इंदौर को आईपीएल क्रिकेट राजस्थान रायल एवं किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में रनों के चौके, छक्को एवं विकेट पर रूपए-पैसो से हार-जीत करते हुए पकड़ा।
पुलिस ने ये किया जब्त
आरोपियों से 16 नोकिया के मोबाइल किट, पेटी, 19 अन्य मोबाइल, लेपटाप, एल.ई.डी सेट अप बॉक्स, पेन ड्राइव, लीडपैन, 1580235 रूपए का लेखाजोखा तथा आरोपियों के पास 5 हजार की नगद राशि जब्त की गई।
खेत में बैठकर बुक हो रहा था आइपीएल का सट्टा, गिरफ्तार
होशंगाबाद. समीपस्थ ग्राम बुधवाड़ा में आइपीएल पर सट्टा लगाते पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इनसे साढ़े सात हजार रुपए नकदी एवं पांच मोबाइल सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। इनके खिलाफ 4 क सट्टा एक्ट का प्रकरण बनाया गया है। आरोपियों में खाइबाज शुभम् उर्फ शिवम राठौर निवासी बालागंज को भी गिरफ्तार किया गया है। देहात थाना एसआई सुरेश फरकले ने बताया कि 14 अप्रेल रात 11.10 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम बुधवाड़ा स्थित जितेंद्र बरोले के खेत पर दबिश दी थी। यहां कुछ लोग मोबाइल पर आईपीएल सट्टा के दाव लगवा रहे थे। मौके से पुलिस टीम ने आरोपी आकाश पिता चंदन सिंह राजपूत निवासी कुलामढ़ी रोड, जितेंद्र पिता चेतराम बरोल बुधवाड़ा, रामकुमार पिता विजय कुमार निवासी चंदन नगर रसूलिया, रजत पिता शंकर दयाल चौबे कंचन नगर रसूलिया एवं शुभम उर्फ शिवम राठौर निवासी बालागंज को गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई
बैतूल. लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के मद्देनजर कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मंगलवा को जिले के भैंसदेही में महुआ के अवैध आसवन् से बनाई जा रही हाथ भट्टी मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) ‘क’ एवं 34 (1) ‘च’ के तहत तीन प्रकरण दर्ज किए गए । उक्त कार्रवाई में 90 लीटर हाथभट्टी मदिरा, लगभग 11 हजार 600 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया । जब्तशुदा मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख 89000 हजार रुपया बताया जाता है। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी ए के माहोरे, सी एल मधुकरद्य आबकारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र देवांगन, गोवेर्धन पाठे, दिलीप भादे,राजेश वट्टी गौरव पांडे मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षको के एवं पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो