scriptफिल्टर प्लांट में स्वच्छ, कॉलोनियों में पहुंच रहा मटमैला पानी | betul | Patrika News
बेतुल

फिल्टर प्लांट में स्वच्छ, कॉलोनियों में पहुंच रहा मटमैला पानी

निरीक्षण में पाया अवैध नल कनेक्शन और पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से कालोनियों में पहुंच रहा गंदा पानी

बेतुलSep 28, 2019 / 10:42 pm

pradeep sahu

फिल्टर प्लांट में स्वच्छ, कॉलोनियों में पहुंच रहा मटमैला पानी

फिल्टर प्लांट में स्वच्छ, कॉलोनियों में पहुंच रहा मटमैला पानी

सारनी. कोल नगरी के प्रेम नगर और कांग्रेस नगर से मटमैले जलापूर्ति की शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया।जिसमें पाया कि सतपुड़ा जलाशय से फिल्टर प्लांट तक करीब 5 किलोमीटर की दूरी से रॉ-वाटर आता है। यह पूरी तरह मटमैला होने की वजह से फिल्टर करने के बावजूद पानी पूरी तरह शुद्धनहीं हो पाता।वहीं कालोनियों में सप्लाई होने वाला पानी फिल्टर प्लांट में मौजूद पानी से भी ज्यादा मटमैला पाया गया। इसकी जांच करने पर यह बात सामने आई कि फिल्टर प्लांट से कालोनियों तक बिछी पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर लेने और वहां बरसात का पानी थमने से सप्लाईवाले पानी के साथ मिलकर घरों तक पहुंच रहा है।जिसके चलते कालोनियों में मटमैला पानी पहुंच रहा है।क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों ने फिल्टर प्लांट और ओवर हेड टैंक का निरीक्षण कर सिविल अधिकारियों से पाइप लाइनों की जांच करने की बात कही है।क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य राकेश वाईकर, जगदीश डिगरसे ने बताया सिविल विभाग द्वारा सप्लाई लाइन की जांच करने के एक सप्ताह बाद पुन: कालोनियों में आपूर्ति होने वाले पानी की जांच की जाएगी। फिल्टर प्लांट और होवर हेड टैंक का निरीक्षण करने वालों में सीटू यूनियन के वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य कामेश्वर राय, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य जगदीश डिगरसे, बीएमएस से देवेन्द्र भादे, एटक से राकेश वाईकर, एचएमएस से मनीष सिंह ठाकुर शामिल है।

Home / Betul / फिल्टर प्लांट में स्वच्छ, कॉलोनियों में पहुंच रहा मटमैला पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो