scriptजैतपुर और मंगवारी के ग्रामीणों को दी स्वच्छता की समझाइश | Cleanliness explained to the villagers | Patrika News
होशंगाबाद

जैतपुर और मंगवारी के ग्रामीणों को दी स्वच्छता की समझाइश

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, ओडीएफ प्लस के लिए सीइओ जिला पंचायत ने ग्रामीणों से की चर्चा

होशंगाबादSep 16, 2021 / 08:50 pm

Manoj Kundoo

Cleanliness explained to the villagers

Cleanliness explained to the villagers

होशंगाबाद। जिला ओडीएफ होने के बाद ओडीएफ प्लस की ओर शुरूआत कर रहा है। इसी संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरियाम द्वारा होशंगाबाद जनपद के ग्राम मंगवारी एवं जैतपुर का भ्रमण किया गया। ज्ञात हो कि होशंगाबाद जिला 2017 में खुले से शौच मुक्त किया जा चुका है।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रथम चरण में ओडीएफ किया गया था एव इसके दूसरे चरण में ओडीएफ प्लस करना है। जिसमें ओडीएफ की निरंतरता को बनाये रखना है साथ ही कूड़े करकट का सही निपटान किया जाना है। इसके लिए नाडेप, नाली निर्माण, साफ सफाई से संबंधित कार्य एवं प्रचार-प्रसार किया जाना है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जपनपद पंचायत होशंगाबाद के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के प्रधान सचिव एवं सहायक सचिव को निर्देशित किया गया कि समय सीमा में कार्य पूर्ण करें।
भ्रमण में जिला समन्वय प्रीति बरकड़े, जनपद पंचायत सीइओ वंदना शर्मा, ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, उपयंत्री तरूण डिगरसे, मुकेश बुआड़े, जैतपुर सचिव गणेश मेहरा, सहायक सचिव सुशील रघुवंशी, मंगवारी सरपंच अमर सिंह, सचिव अमित यादव एवं सहायक सचिव प्रियंका गौर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

जैतपुर और मंगवारी के ग्रामीणों को दी स्वच्छता की समझाइश
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, ओडीएफ प्लस के लिए सीइओ जिला पंचायत ने ग्रामीणों से की चर्चा
होशंगाबाद। जिला ओडीएफ होने के बाद ओडीएफ प्लस की ओर शुरूआत कर रहा है। इसी संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरियाम द्वारा होशंगाबाद जनपद के ग्राम मंगवारी एवं जैतपुर का भ्रमण किया गया। ज्ञात हो कि होशंगाबाद जिला 2017 में खुले से शौच मुक्त किया जा चुका है।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रथम चरण में ओडीएफ किया गया था एव इसके दूसरे चरण में ओडीएफ प्लस करना है। जिसमें ओडीएफ की निरंतरता को बनाये रखना है साथ ही कूड़े करकट का सही निपटान किया जाना है। इसके लिए नाडेप, नाली निर्माण, साफ सफाई से संबंधित कार्य एवं प्रचार-प्रसार किया जाना है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जपनपद पंचायत होशंगाबाद के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के प्रधान सचिव एवं सहायक सचिव को निर्देशित किया गया कि समय सीमा में कार्य पूर्ण करें।
भ्रमण में जिला समन्वय प्रीति बरकड़े, जनपद पंचायत सीइओ वंदना शर्मा, ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, उपयंत्री तरूण डिगरसे, मुकेश बुआड़े, जैतपुर सचिव गणेश मेहरा, सहायक सचिव सुशील रघुवंशी, मंगवारी सरपंच अमर सिंह, सचिव अमित यादव एवं सहायक सचिव प्रियंका गौर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
—————

Home / Hoshangabad / जैतपुर और मंगवारी के ग्रामीणों को दी स्वच्छता की समझाइश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो