scriptजनसुनवाई: उपभोक्ता से वसूला गैस टंकी का अतिरिक्त शुल्क, एजेंसी पर होगी कार्रवाई | collector jansunwai in hoshangabad | Patrika News
होशंगाबाद

जनसुनवाई: उपभोक्ता से वसूला गैस टंकी का अतिरिक्त शुल्क, एजेंसी पर होगी कार्रवाई

इटारसी एसडीएम ने शिकायतों के बाद जारी किए आदेश

होशंगाबादFeb 26, 2020 / 12:51 pm

sandeep nayak

जनसुनवाई: उपभोक्ता से वसूला गैस टंकी का अतिरिक्त शुल्क, एजेंसी पर होगी कार्रवाई

जनसुनवाई: उपभोक्ता से वसूला गैस टंकी का अतिरिक्त शुल्क, एजेंसी पर होगी कार्रवाई

होशंगाबाद/ जिले में अगर कोई भी गैस एजेंसी संचालक घर में गैस पहुंचाने के लिए अतिरिक्त शुल्क लेता है तो एेसे संचालकों पर अब इटारसी एसडीएम कार्रवाई की तैयारियां कर रहे हैं। मंगलवार को इटारसी एसडीएम हरेन्द्र नारायण के सामने घर पहुंच सेवा के लिए अतिरिक्त शुल्क की वसूली के लिए 16 आवेदन जनसुनवाई में पहुंचे। जिसमें गैस वितरण कंपनी के वितरण कर्मियों द्वारा गैस सिलेंडर घर पहुंच सेवा के निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त शुल्क की वसूली की शिकायत की गई है। जबकि यह शुल्क 20.50 रूपये होता है जो गैस सिलेण्डर के खुदरा मूल्य में शामिल होता है। वहीं अगर कोई उपभोक्ता स्वयं गैस एजेन्सी-गोदाम से सिलेंडर लेता है, तो यह अतिरिक्त शुल्क गैस एजेन्सी वापस करना होता है। गैस वितरण में अतिरिक्त शुल्क की वसूली करने वालों के विरूद्ध वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी।

जनसुनवाई में 77 आवेदन आए
कलेक्टे्रट कार्यालय के सभाकक्ष में हुई जिला स्तरीय सुनवाई में कलेक्टर धनंजय सिंह ने 77 आवेदनों पर सुनवाई की। कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजनों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की भी हिदायद दी।
यह आर्इं शिकायतें
-रसूलिया निवासी शकुंतला पवार ने नाली निर्माण एवं पानी की निकासी के संबंध में आवेदन दिया।
-सोहागपुर निवासी सुखलाल कतिया ने आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में गुहार लगाई।
– बाबई निवासी रवि अहिरवार ने गरीबी रेखा में नाम दर्ज करवाने एवं वृद्धा पेंशन दिलाए जाने की मांग रखी।
-होशंगाबाद के बंगाली कालोनी निवासी दयालाल विश्वकर्मा ने पीएम आवास योजना का लाभ देने को कहा।
-होशंगाबाद निवासी बबलू विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि नहीं मिलने की शिकायत की।
-सोहागपुर निवासी बाल सिंह पारदी ने राशन प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।

Home / Hoshangabad / जनसुनवाई: उपभोक्ता से वसूला गैस टंकी का अतिरिक्त शुल्क, एजेंसी पर होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो