scriptअग्रेसन जयंती महोत्सव में हुई स्पर्धाएं, व्यंजन मेले का हुआ आयोजन | Competitions held in Aggression Jayanti Festival, Cuisine Fair organiz | Patrika News
होशंगाबाद

अग्रेसन जयंती महोत्सव में हुई स्पर्धाएं, व्यंजन मेले का हुआ आयोजन

अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

होशंगाबादOct 08, 2021 / 11:24 am

rajendra parihar

अग्रेसन जयंती महोत्सव में हुई स्पर्धाएं, व्यंजन मेले का हुआ आयोजन

अग्रेसन जयंती महोत्सव में हुई स्पर्धाएं, व्यंजन मेले का हुआ आयोजन

सिवनीमालवा। अग्रवाल समाज शिवपुर द्वारा महाराज अग्रसेन की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ,युवाओं एवं महिलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जा रहा है। विगत दिवस बच्चों की प्रतियोगिताओं में एक मिनट का कमाल, कुर्सी दौड़, मेमोरी टाइम एवं डांस प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। एक मिनट के कमाल के प्राइमरी वर्ग में प्रथम हृदय मित्तल, द्वितीय सिद्धि गोयल तृतीय कनिका गोयल, मिडिल में प्रथम सार्थक मित्तल ,द्वितीय प्रथम मित्तल ,तृतीय नैतिक गोयल रही। कुर्सी दौड़ के प्राइमरी वर्ग में प्रथम अनिका मित्तल, द्वितीय अवनी गोयल ,तृतीय डेलिसा गोयल ,कुर्सी दौड़ के मिडिल वर्ग में प्रथम निवृत्ति गोयल द्वितीय निकिता गोयल तृतीय यश गोयल रही। मेमोरी टाइम के प्रायमरी मिडिल वर्ग में सार्थक मित्तल ,द्वितीय निवृति गोयल, तृतीय अर्नव मित्तल रहीं। मेमोरी टाइम कॉलेज ग्रुप में प्रथम अनन्त गर्ग, द्वितीय सोनाली गर्ग, तृतीय सलोनी गर्ग रही। साथ ही डांस प्रतियोगिता और व्यंजन मेला का भी आयोजन किया गया। डांस प्रतियोगिता में प्रथम निवृत्ति गोयल,द्वितीय कनक हनी मित्तल, तृतीय अनिका मित्तल रहे। व्यंजन मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों के 10 स्टाल लगाए गए। जिसमे शचि गर्ग, प्रिया गोयल,अर्चना गोयल, सविता गर्ग, भारती उमा मित्तल, वंदना गर्ग, पूजा वैशाली, सुभद्रा कुमारी, वंशिता गोयल, श्वेता लक्ष्मी मित्तल ,सुजल मित्तल ने स्टाल लगाए। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष संजय गर्ग , महिला मंडल अध्यक्ष सरोज गर्ग, युवा मंच अध्यक्ष आशीष गोयल एवं समाज के सभी वरिष्ठजन शामिल थे।
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
सवनीमालवा में अशोक कुमार अग्रवाल की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल से आए डॉक्टरों द्वारा कैंसर रोग संबंधी चिकित्सा एवं स्त्री रोग संबंधित जांच की गई। शिविर में लगभग 200 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एसडीओपी सौम्या अग्रवाल, डॉ. जीआर करोड़े, समाज के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय कुमार, अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल,कोषाध्यक्ष डॉ. अजीत मोहन अग्रवाल, सचिव आलोक मोदी, सहा सचिव राकेश अग्रवाल, भवन व्यवस्था समिति सुभाष अग्रवाल, मनीष मोदी, रजत अग्रवाल, प्रकाश मोदी, बसंत अग्रवाल ,एवं नवयुवक मंडल युवा व्यवस्था समिति उपस्थित रहे।
अग्रवाल भवन में होंगी स्पर्धाएं
पिपरिया- महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में समाज द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। समाज अध्यक्ष संध्या अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशा अग्रवाल सचिव लोकेश्वरी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कीर्ति अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाज के सभी सदस्य शामिल होंगे।

Home / Hoshangabad / अग्रेसन जयंती महोत्सव में हुई स्पर्धाएं, व्यंजन मेले का हुआ आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो