scriptजनसुनवाई में आए 95 आवेदन, सफाई से लेकर भर्ती पक्रिया में गड़बड़ी की मिली शिकायतें | Complaints received from cleanliness to irregularities in the recruitm | Patrika News
होशंगाबाद

जनसुनवाई में आए 95 आवेदन, सफाई से लेकर भर्ती पक्रिया में गड़बड़ी की मिली शिकायतें

जनसुनवाई में आए 95 आवेदन, सफाई से लेकर भर्ती पक्रिया में गड़बड़ी की मिली शिकायतें

होशंगाबादOct 15, 2021 / 09:12 pm

Manoj Kundoo

Patrika Logo

पत्रिका लोगो

होशंगाबाद

कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कुल 95 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर जीपी माली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका निराकरण किया गया।
होशंगाबाद के सतीश कुमार सोनी ने अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के सभी आदेशों एवं अहर्ता होने के पश्चात उन्हें जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विद्यालय में अध्यापन सेवा से वंचित किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। तवानगर की कविता महाजन ने आंगनवाड़ी केंद्र तवानगर में कार्यकर्ता के पद पर भर्ती प्रक्रिया का नियमानुसार पालन नहीं होने के संबंध में शिकायत आवेदन दिया। होशंगाबाद के शुभम कहार ने आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के संबंध में जनसुनवाई में आवेदन दिया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट, डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा, एसडीएम फरहीन खान, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोदिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
शिकायत ०१ : पिंक एवेन्यू कॉलोनी बाबई रोड होशंगाबाद के निवासियों ने कॉलोनी में सीवेज लाइन एवं नाली के पानी का निकास नहीं होने के संबंध में आवेदन दिए। कॉलोनी के लोगों ने बताया गंदगी की वजह से परेशानी हो रही है। कॉलोनी में गंदगी का आलम बना हुआ है।
शिकायत ०२ : होशंगाबाद की कुसुम प्रजापति ने पीएम आवास की तीसरी किस्त के लिए आवेदन दिया है। उल्लेखनीय है कि तृतीय किस्त नहीं मिलने की वजह से लोगों के पीएम आवास अधूरे पड़े हैं। दूसरी किस्त भी मिलने में देरी हुई थी। जिससे बारिश में खुले छत के नीचे रहना पड़ा था।
जनसुनवाई में आए 95 आवेदन, सफाई से लेकर भर्ती पक्रिया में गड़बड़ी की मिली शिकायतें
पत्रिका न्यूज नेटवर्क. होशंगाबाद
कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कुल 95 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर जीपी माली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका निराकरण किया गया।
होशंगाबाद के सतीश कुमार सोनी ने अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के सभी आदेशों एवं अहर्ता होने के पश्चात उन्हें जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विद्यालय में अध्यापन सेवा से वंचित किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। तवानगर की कविता महाजन ने आंगनवाड़ी केंद्र तवानगर में कार्यकर्ता के पद पर भर्ती प्रक्रिया का नियमानुसार पालन नहीं होने के संबंध में शिकायत आवेदन दिया। होशंगाबाद के शुभम कहार ने आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के संबंध में जनसुनवाई में आवेदन दिया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट, डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा, एसडीएम फरहीन खान, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोदिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
शिकायत ०१ : पिंक एवेन्यू कॉलोनी बाबई रोड होशंगाबाद के निवासियों ने कॉलोनी में सीवेज लाइन एवं नाली के पानी का निकास नहीं होने के संबंध में आवेदन दिए। कॉलोनी के लोगों ने बताया गंदगी की वजह से परेशानी हो रही है। कॉलोनी में गंदगी का आलम बना हुआ है।
शिकायत ०२ : होशंगाबाद की कुसुम प्रजापति ने पीएम आवास की तीसरी किस्त के लिए आवेदन दिया है। उल्लेखनीय है कि तृतीय किस्त नहीं मिलने की वजह से लोगों के पीएम आवास अधूरे पड़े हैं। दूसरी किस्त भी मिलने में देरी हुई थी। जिससे बारिश में खुले छत के नीचे रहना पड़ा था।

Home / Hoshangabad / जनसुनवाई में आए 95 आवेदन, सफाई से लेकर भर्ती पक्रिया में गड़बड़ी की मिली शिकायतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो