scriptDiwali Special दीपवली और छठ पर जा रहे घर तो पढ़ें यह खबर, रेलवे चला रही है विशेष ट्रेनें | diwali special train list 2019 | Patrika News
होशंगाबाद

Diwali Special दीपवली और छठ पर जा रहे घर तो पढ़ें यह खबर, रेलवे चला रही है विशेष ट्रेनें

दीपावली, छठ के लिए पुणे-दानापुर के मध्य विशेष ट्रेन

होशंगाबादOct 21, 2019 / 01:06 pm

sandeep nayak

इटारसी/ दीपावली/छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुये इटारसी होकर रेल प्रशासन पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य दो- दो ट्पि में चार जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल गाडिय़ां चलाएगा। रेलवे के पीआरओ आईए सिद्दकी के अनुसार साप्ताहिक सुविधा स्पेशल नाम से यह ट्रेन 82115, 20 और 27 अक्टूबर रविवार को पुणे से 16.15 बजे चलकर सोमवार सुबह 4.45 बजे इटारसी होकर मंगलवार को रात्रि 12.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुॅचेगी। वापसी में 82116 सुविधा स्पेशल 05 और 12 नवंबर मंगलवार को 06.30 बजे दानापुर से प्रस्थान कर उसी दिन 23.35 बजे इटारसी होकर बुधवार को 15.40 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह 01451 दानापुर- पुणे स्पेशल 22 और 29 अक्टूबर को 06.30 बजे दानापुर से चलकर उसी दिन 23.35 बजे इटारसी होकर बुधवार को 15.40 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। वही 01451 स्पेशल 3 और 10 नवंबर रविवार को पुणे से चलकर अगले दिन 04.45 बजे इटारसी होकर मंगलवार को 12.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 02 तृतीय एसी, 14 स्लीपर, 04 जनरल एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गोरखपुर से मुंबई के बीच चलेगी टे्रन
इधर, रेल प्रशासन ने गोरखपुर से एलटीटी (मुंबई) के बीच सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 82119-82120 नंबर की साप्ताहिक सुविधा स्पेशल चार फेरों में चलाई जाएगी। ये ट्रेन भोपाल- होशंगाबाद इटारसी रूकेगी। पीआरओ आईए सिद्दकी के अनुसार इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 14 व एसी तृतीय श्रेणी के दो सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। 82120 सुविधा स्पेशल गोरखपुर से 20, 27 अक्टूबर व तीन, दस नवंबर को दिन में 15.45 बजे चलेगी। यह दूसरे दिन ेदोपहर 13.35 को भोपाल, 15.45 को इटारसी होकर तीसरे दिन सुबह 5.00 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

वही 82119 नंबर की सुविधा स्पेशल एलटीटी से 19, 26 अक्टूबर व दो, नौ नवंबर को सुबह 5.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन इटारसी 16.15, होशंगाबाद 16.38 और भोपाल 18.10 बजे होकर दूसरे दिन दोपहर 12.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इसी तरह एक और सुविधा स्पेशल एलटीटी से वाराणसी के बीच 20 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगी। 82101 एलटीटी से प्रति रविवार को 23.05 को चलकर सोमवार को दोपहर 12.20 इटारसी, 15.45 जबलपुर होकर रात्रि 1.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 82102 गोरखपुर से प्रति मंगलवार को सुबह 8 बजे चलकर उसी दिन रात्रि 21 बजे इटारसी होकर दूसरे दिन एलटीटी पहुंचेगी।
रेलवे पूणे- महुआडीह- पूणे के बीच 82117-82118 नबंर से विशेष ट्र्ेन 17 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलाएगी। ये ट्रेन पूणे से गुरुवार को सुबह 7 बजे चलकर उसी दिन 21.25 को इटारसी और वापसी में शुक्रवार को महुआडीह से दोपहर 3.40 को चलकर दूसरे दिन शनिवार को 07.40 इटारसी होकर पूणे जाएगी।

Home / Hoshangabad / Diwali Special दीपवली और छठ पर जा रहे घर तो पढ़ें यह खबर, रेलवे चला रही है विशेष ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो