scriptसुसुप्त कोविड राक्षस को न जगायें वैक्सीन से इस पर विजय पाएं | Do not wake the dormant covid monster, conquer it with the vaccine | Patrika News
होशंगाबाद

सुसुप्त कोविड राक्षस को न जगायें वैक्सीन से इस पर विजय पाएं

रेस्ट हाउस परिसर में जागरुकता कार्यक्रम

होशंगाबादOct 16, 2021 / 05:13 pm

Manoj Kundoo

Patrika Logo

पत्रिका लोगो

इटारसी।

सफेद बोर्ड पर जैसे ही अफवाह विलयन की बौझार की गई दश मुख के साथ कोविड का राक्षस दिखने लगा। उसके अलग-अलग सिर कोविड के डेल्टा, अल्फा जैसे विभिन्न वेरियेंट को दर्शा रहे थे। इस महामारी रूपी राक्षस का विनाश करने वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई राक्षस की चमक कम हो गई और दूसरी डोज लगाते ही राक्षस अदृश्य हो गया और बोर्ड पुन: सफेद दिखने लगा। इस प्रकार का रोचक प्रदर्शन एक्सीलेंस केसला के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने रेस्टहाउस प्रांगण में आयोजित किया। जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को विजय कोविड पर्व मनाया गया। राजेश पाराशर ने संदेश दिया कि जब तक पूर्ण टीकाकरण नही हो जाता है तब तक मास्क का साथ ने छोड़ें अन्यथा कोविड रूपी राक्षस पुन: अपनी मायावी शक्ति से सामने आ सकता है।
प्रयोग प्रदर्शन के दूसरे चरण में वैक्सीन की दूसरी डोज को निर्धारित समय पर लगवाने की जिम्मेदारी स्वयं लेने की आवश्यक्ता बताई गई प्रयोग में लापरवाही के विलयन की बौझार की गई तो गायब हुआ राक्षस वीभत्स रूप में पुन: प्रकट हो गया। विजयदशमी पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने प्रदर्शन के उद्देश्यों को बताते हुये कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज सभी लोग लगवाकर ही कोविड पर विजय पा सकते हैं। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में एमएस नरवरिया ने कहा कि वर्तमान में कोविड को समूल नष्ट करने के लिये सभी का टीकाकरण अत्यावश्यक है।

सुसुप्त कोविड राक्षस को न जगायें वैक्सीन से इस पर विजय पाएं
-रेस्ट हाउस परिसर में जागरुकता कार्यक्रम
इटारसी। सफेद बोर्ड पर जैसे ही अफवाह विलयन की बौझार की गई दश मुख के साथ कोविड का राक्षस दिखने लगा। उसके अलग-अलग सिर कोविड के डेल्टा, अल्फा जैसे विभिन्न वेरियेंट को दर्शा रहे थे। इस महामारी रूपी राक्षस का विनाश करने वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई राक्षस की चमक कम हो गई और दूसरी डोज लगाते ही राक्षस अदृश्य हो गया और बोर्ड पुन: सफेद दिखने लगा। इस प्रकार का रोचक प्रदर्शन एक्सीलेंस केसला के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने रेस्टहाउस प्रांगण में आयोजित किया। जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को विजय कोविड पर्व मनाया गया। राजेश पाराशर ने संदेश दिया कि जब तक पूर्ण टीकाकरण नही हो जाता है तब तक मास्क का साथ ने छोड़ें अन्यथा कोविड रूपी राक्षस पुन: अपनी मायावी शक्ति से सामने आ सकता है।
प्रयोग प्रदर्शन के दूसरे चरण में वैक्सीन की दूसरी डोज को निर्धारित समय पर लगवाने की जिम्मेदारी स्वयं लेने की आवश्यक्ता बताई गई प्रयोग में लापरवाही के विलयन की बौझार की गई तो गायब हुआ राक्षस वीभत्स रूप में पुन: प्रकट हो गया। विजयदशमी पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने प्रदर्शन के उद्देश्यों को बताते हुये कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज सभी लोग लगवाकर ही कोविड पर विजय पा सकते हैं। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में एमएस नरवरिया ने कहा कि वर्तमान में कोविड को समूल नष्ट करने के लिये सभी का टीकाकरण अत्यावश्यक है।
————-

Home / Hoshangabad / सुसुप्त कोविड राक्षस को न जगायें वैक्सीन से इस पर विजय पाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो