scriptElections रिमझिम बारिश के बीच पचमढ़ी छावनी परिषद के चुनाव | Elections of Pachmarhi Cantonment Council | Patrika News
होशंगाबाद

Elections रिमझिम बारिश के बीच पचमढ़ी छावनी परिषद के चुनाव

4495 मतदाता करेंगे सात वार्ड के प्रत्याशियों का फैसला

होशंगाबादJul 22, 2018 / 01:27 pm

sandeep nayak

Elections of Pachmarhi Cantonment Council

Elections रिमझिम बारिश के बीच पचमढ़ी छावनी परिषद के चुनाव

पिपरिया। छावनी परिषद पचमढ़ी के सात वार्डों के लिए रविवार सुबह से चुनाव शुरु हो गया। सुबह निर्वाचन अमला मतदान केंद्रों पर पहुंचा और इवीएम के साथ वोटिंग कराने की तैयार शुरू की। वोटिंग से पहले उम्मीदवारों को केंद्रों पर इवीएम की टेस्टिंग कराई। इसके बाद ठीक 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। इस दौरान उम्मीदवार मतदाताओं के लिए रिझाते देखे गए। इसके पहले शनिवार को दिनभर चुनाव संबंधी तैयारियां निर्वाचन अमले ने पूरी कर ली थी। पिपरिया से निर्वाचन ड्यूटी अमला बस से शाम को पचमढ़ी पहुंच गया था।
हाईकोर्ट के निर्देश पर मतदाता सूची से अतिक्रमणकारियों के नाम हटा दिए जाने से छावनी परिषद चुनाव इस बार बगैर अतिक्रमणकारी मतदाता के संपन्न होगा। दो साल पहले निर्वाचित परिषद को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भंग कर नए चुनाव संपन्न कराने आदेश हुए थे उसके पालन में यह निर्वाचन प्रक्रिया रविवार को पूरी होगी। कैंट सीईओ सत्यम मोहन ने निर्वाचन केंद्रों का भ्रमण कर जानकारी ली। चुनाव में दो सेक्टर हैं एक में सेक्टर अधिकारी सर्वेश तिवारी सहायक संचालक, दूसरे सेक्टर में संजीव शर्मा वन परिक्षेत्र संचालक होंगे। एसके रामावत, पीके जैन, राजेश साहू कार्यालय प्रभारी आरपी आचार्य, लवकेश साहू मतदान प्रक्रिया में शामिल रहेंगे।

तीन आदर्श मतदान केंद्र बनाए
रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि चुनाव में कुल 7 मतदान केंद्र है। इसमें तीन मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है इसमें वार्ड क्रमांक 03 कस्तूरबा शाला, वार्ड 04 शासकीय महाविद्यालय एवं वार्ड 05 अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल शामिल है। इन केंद्रों पर मतदाता के लिए सभी सुविधाएं की गई है वहीं निर्वाचन जागरुकता के बैनर पोस्टर लगाए गए है।
4495 मतदाता डालेंगे वोङ्क्षटग
सात वार्डों के लिए कुल 4495 मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे। इसमें पुरुष 2309 व महिला मतदाता 2186 है। सबसे कम मतदाता वार्ड क्र. 7 में 235 है वहीं वार्ड क्र.03 मे सबसे अधिक 890 मतदाता दर्ज है।

Home / Hoshangabad / Elections रिमझिम बारिश के बीच पचमढ़ी छावनी परिषद के चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो