scriptसबको मुफ्त मिलेगा यह सरकारी तोहफा, नहीं होगा कोई जाति बंधन | Everyone will get this free gift, not a government gift, no caste bond | Patrika News
बेतुल

सबको मुफ्त मिलेगा यह सरकारी तोहफा, नहीं होगा कोई जाति बंधन

बस कीजिए 14 बिंदुओं की पूर्ति और कीजिए घर को धुएं वाली रसोई से मुक्त

बेतुलJan 24, 2019 / 06:33 pm

govind chouhan

patrika

सबको मुफ्त मिलेगा यह सरकारी तोहफा, नहीं होगा कोई जाति बंधन

पिपरिया. अब वह दिन दूर नहीं जब हर गरीब और आम जन के घर में घरेलू गैस कनेक्शन होगा। फिर चाहे वह किसी भी जाति वर्ग का हो। क्योंकि सरकार की मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण की योजना में अब जाति बंधन समाप्त हो गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय से जारी नए आदेश के तहत अब हर परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दूसरे चरण में बदलाव के चलते अब हर जाति वर्ग के परिवार को निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर एजेसी गैस कनेक्शन जारी करेगी।
हर घर में गैस कनेक्शन हो, लकड़ी के चूल्हे का उपयोग बंद हो इसके लिए प्रधानमंत्री उज्जवला नि:शुल्क गैस कनेक्शन योजना में बदलाव किया गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रदेश की समस्त गैस एजेंसियों को नवीन आदेश जारी कर नि:शुल्क गैस कनेक्शन बांटने के आदेश जारी किए हैं। संबल योजना के पंजीयन में जो बिंदु निर्धारित है उसी आधार पर उपभोक्ता के लिए १४ बिंदु निर्धारित किए है। उपभोक्ता किस जाति वर्ग का है यह बंधन हटा दिया गया है। उपभोक्ता १४ बिंदु की पूर्ति करता है तो उसे गैस एजेंसी नि:शुल्क गैस कनेक्शन जारी करेगी। सरकार ने यह योजना महिलाओं के हित में चलाई है। पूर्व में २०११ के डॉटा के तहत चिन्हित उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी गई। पिछले साल एससीएसटी परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। तीसरे चरण में अब हर गरीब चाहे वो किसी जाति धर्म का हो। राशन कार्ड या राशन पात्रता पर्ची रखता हो वह योजना का पात्र होगा।
अब तक वितरित कनेक्शन
साहू इंडेन एजेंसी 6500, एचपी एजेंसी 5500, भारत गैस शोभापुर 1500, पालीवाल इंडेन गैस 4000 गैस कनेक्शन वितरित हो चुके हैं। पिपरिया शहर में राशन कार्ड संख्या 6222, ग्रामीण में 15 हजार 224, पचमढ़ी में 1101 राशन कार्ड है। बनखेड़ी में कुल 20 हजार 947 राशन कार्ड उपभोक्ता हैं इसमें से 12 हजार उपभोक्ताओं को गैस एजेसियों से कनेक्शन वितरित हो चुके हैं। 17 हजार गैस कनेक्शन पिपरिया क्षेत्र की एजेसियों से वितरित हुए हैं।

यह होंगे जानकारी के बिंदू
गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता को आइडेंटी 1. प्रूफ, 2. एड्रेस प्रूफ, 3. फोटो, ४. पीएमयूवाय केवायसी ५. सप्लीमेंट्री केवायसी, ६. आधार कार्ड, ७. राशन कार्ड, समग्र आईडी ८. गरीबी स्थापित करने के लिए डिक्लेरेशन या सादे कागज पर केवायसी देना होगा ९. सभी व्यस्क सदस्य के आधार कार्ड अनिवार्य रूप से देना होगा १०. सेविंग खाता नंबर ११. मप्र का राशन कार्ड १२, आधार कार्ड १३. राशन कार्ड, १४ पाइंट डिक्लेरेशन सप्लीमेंट्री केवायसी को एजेंसी संचालक को अपलोड करना अनिवार्य है।
इनका कहना है….
अब 14 बिंदुओं की पूर्ति करने का घोषणा पत्र भरने वाले समस्त वर्ग परिवार को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। मंत्रालय से यह आदेश जारी हो चुके हैं एजेसियों को फार्म भरने निर्देशित किया गया है।
– आशीष बाथम, सहायक आपूर्ति अधिकारी

Home / Betul / सबको मुफ्त मिलेगा यह सरकारी तोहफा, नहीं होगा कोई जाति बंधन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो